VIP: MP में नेताओं का काल साइन बदला, मोहन-1, शिवराज-5,सिंधिया-6,कमलनाथ-7वें VIP
By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: January 4, 2024 10:08 AM2024-01-04T10:08:13+5:302024-01-04T10:09:46+5:30
एमपी में सत्ता के चेहरे बदलने के साथ अब वीआईपी कॉल साइन भी बदल गया है। किस नेता को कौन से वीआईपी नंबर से संबोधित किया जाएगा। यह पुलिस ने तय कर दिया है।
भोपाल कमिश्नर पुलिस की इंटेलीजेंस शाखा ने वीआईपी श्रेणी की लिस्ट जारी कर दी है। वीआईपी कॉल साइन में मोहन यादव को वीआईपी नंबर वन रखा गया है। इससे पहले शिवराज सिंह चौहान सिंह नंबर वन और कमलनाथ नंबर दो पर थे। लेकिन अब बदले कॉल साइन में मुख्यमंत्री मोहन यादव को वीआईपी 1 कॉल साइन रहेगा। मुख्यमंत्री होने के कारण मोहन यादव को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा भी दी गई है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जेड प्लस कैटेगरी में रखा गया है लेकिन उनका कॉल साइन बदल गया है। शिवराज सिंह चौहान अब वीआईपी नंबर पांच हो गए हैं।
15 वीआईपी की सूची पर नजर डालें तो..
वीआईपी नंबर 1 डॉक्टर, मोहन यादव मुख्यमंत्री
वीआईपी नंबर 2 जगदीश देवड़ा,डिप्टी सीएम
वीआईपी नंबर 3 राजेंद्र शुक्ला, डिप्टी सीएम
वीआईपी नंबर 4 रिज़र्व है
वीआईपी नंबर 5 शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री
वीआईपी नंबर 6 ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री
वीआईपी नंबर 7 कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री
वीआईपी नंबर 8 उमा भारती, पूर्व सीएम
वीआईपी नंबर 9 दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री
पुलिस की इंटेलीजेंस शाखा के द्वारा जारी की गई लिस्ट में वीआईपी नंबर 4 और 10 से 14 तक के कॉल साइन को रिजर्व रखा गया है यानी कि कोई वीआईपी भोपाल में बाहर से आता है तो उन्हें यह कॉल साइन दिए जा सकते हैं।
उमा भारती को जेड प्लस, कमलनाथ को जेड, दिग्विजय सिंह को वाई कैटेगरी की सुरक्षा है। वही मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना को वीआईपी नंबर 15 का कॉल साइन दिया गया है।
दरअसल भोपाल में वीआईपी के मूवमेंट होने के दौरान वायरलेस पर दिए जाने वाली सूचना और उसके मुताबिक लगने वाली व्यवस्था, कॉल साइन के जरिए लगती है ताकि पुलिस कर्मियों को इस बात की जानकारी हो कि कौन से वीआईपी का मूवमेंट किस तरफ है और उसके लिए किस तरह की व्यवस्था की जानी है। और यही कारण है कि पुलिस की इंटेलीजेंस शाखा ने अब वीआईपी की नई लिस्ट तैयार कर ली है। और इसी के हिसाब से अब नेताओं को साइन कॉल होगा और उसी के हिसाब से ट्रैफिक से लेकर दूसरी व्यवस्थाएं लगाई जाएगी।