CAG की रिपोर्ट में खुलासा, दिल्ली के 47 फीसदी ब्लड बैंकों के पास लाइसेंस नहीं

By स्वाति सिंह | Published: April 5, 2018 08:43 AM2018-04-05T08:43:13+5:302018-04-05T08:43:13+5:30

नियंत्रक महालेखापरीक्षक (CAG) की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में चल रहे 68 में से 32 ब्लड बैंक ऐसे हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं हैं।

As per CAG report, In Delhi 47% Blood Banks Were Running Without Valid Licences | CAG की रिपोर्ट में खुलासा, दिल्ली के 47 फीसदी ब्लड बैंकों के पास लाइसेंस नहीं

CAG की रिपोर्ट में खुलासा, दिल्ली के 47 फीसदी ब्लड बैंकों के पास लाइसेंस नहीं

नई दिल्ली, 5 अप्रैल: नियंत्रक महालेखापरीक्षक (CAG) की रिपोर्ट से दिल्ली में चल रहे अवैध रूप से चल रहे ब्लड बैंक का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में चल रहे 68 में से 32 ब्लड बैंक ऐसे हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं हैं। बुधवार को दिल्ली विधानसभा में पेश की गई अपनी रिपोर्ट में सीएजी ने यह भी बताया कि सर्वे के दौरान ब्लड बैंकों के प्रबंधन में कई तरह की और भी कमी थी। 

सीएजी की रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि ज्यादातर ब्लड बैंकों में जो ब्लड मौजूद हैं वह एचआइवी व हेपेटाइटिस बी व हेपेटाइटिस सी जैसी गंभीर बीमारियों के संक्रमण का पता लगाने के लिए किसी भी प्रकार की जांच नहीं हुई है। रिपोर्ट में यह भी बताया साल 2016-17 में स्वैच्छिक रक्तदान घटकर 45।20 फीसद रह गया। 

दिल्ली में ऐसे हुआ राशन घोटाला? CAG रिपोर्ट पर बोले केजरीवाल- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

सीएजी की एक रिपोर्ट में संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय संग्रहालय को खराब प्रबंधन एवं धनराशि सरकारी खाते से बाहर रखने के लिए खिंचाई की गई है। सीएजी ने मंगलवार को लोकसभा में पेश की गई अपनी रिपोर्ट में कहा कि राष्ट्रीय संग्रहालय सरकारी प्राप्तियों को संभालने से संबंधित केन्द्रीय सरकार लेखा( प्राप्तियां और भुगतान) नियम, 1983 का अनुपालन करने में असफल रहा। सीएजी ने कहा, 'उसने प्राप्तियां नकद पुस्तिका के जरिये नहीं की न ही बैंक खातों से कोई मिलान ही किया। इसके चलते2।26 करोड़ रूपये की राशि को लंबे समय तक अनियमित रूप से सरकारी खाते से बाहर रखा गया।' 

Web Title: As per CAG report, In Delhi 47% Blood Banks Were Running Without Valid Licences

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली