जनसुनवाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिये मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित
By भाषा | Updated: December 8, 2020 22:43 IST2020-12-08T22:43:02+5:302020-12-08T22:43:02+5:30

जनसुनवाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिये मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित
जयपुर, आठ दिसंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनसुनवाई व्यवस्था को सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति का मंगलवार को गठन किया।
एक सरकारी बयान के अनुसार, इस समिति में मंत्री बुलाकी दास कल्ला, हरीश चौधरी, गोविंद सिंह डोटासरा और डॉ सुभाष गर्ग को शामिल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस समिति के गठन का निर्णय किया गया था।
यह समिति गांव स्तर से लेकर राज्य स्तर तक जनसुनवाई की व्यवस्था को प्रभावी बनाने के सुझाव देगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।