हरियाणा में मंत्रिमंडल का गठन विधानसभा सत्र के बाद, खट्टर सरकार में ये विधायक बनेंगे मंत्री!

By बलवंत तक्षक | Updated: November 1, 2019 10:02 IST2019-11-01T10:02:51+5:302019-11-01T10:02:51+5:30

भाजपा की तरफ से मंत्री पद की दौड़ में अनिल विज, डॉ. बनवारी लाल, डॉ. कमल गुप्ता, डॉ. अभय सिंह यादव, सीमा त्रिखा और मूलचंद शर्मा शामिल हैं.

Cabinet formation in Haryana after assembly session, these MLAs will become ministers in the Khattar government | हरियाणा में मंत्रिमंडल का गठन विधानसभा सत्र के बाद, खट्टर सरकार में ये विधायक बनेंगे मंत्री!

हरियाणा में बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत हासिल की है.

Highlights पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सर्वसम्मति से कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना जाएगा. कांग्रेस 31 सीटें जीत कर विधानसभा में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है.

हरियाणा में मंत्रिमंडल का गठन छह नवंबर के बाद होगा. विधानसभा का सत्र चार नवंबर से शुरू होगा. इस सत्र के दौरान नविनर्वाचित विधायकों को पद शपथ दिलाई जाएगी. विधानसभा के स्पीकर का चुनाव कराया जाएगा. यह सत्र छह नवंबर तक चलेगा. विधानसभा सत्र संपन्न होने के बाद मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा. इस सिलिसले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी विचार विमर्श करेंगे.

भाजपा की तरफ से मंत्री पद की दौड़ में अनिल विज, डॉ. बनवारी लाल, डॉ. कमल गुप्ता, डॉ. अभय सिंह यादव, सीमा त्रिखा और मूलचंद शर्मा शामिल हैं. जननायक जनता पार्टी (जजपा) की तरफ से मंत्री पद के लिए रामकुमार गौतम, ईश्वर सिंह और देवेंद्र बबली के नाम चल रहे हैं.

कांग्रेस विधायकों की बैठक आज

कांग्रेस विधायक दल की एक नवंबर को चंडीगढ़ में होने वाली बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा. माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना जाएगा. कांग्रेस 31 सीटें जीत कर विधानसभा में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. ऐसे में हुड्डा फिर विपक्ष के नेता हो जाएंगे.

Web Title: Cabinet formation in Haryana after assembly session, these MLAs will become ministers in the Khattar government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे