मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल सरकार की गलत नीतियों पर पर्दा नहीं डाल सकते: मायावती
By भाषा | Updated: July 8, 2021 14:35 IST2021-07-08T14:35:05+5:302021-07-08T14:35:05+5:30

मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल सरकार की गलत नीतियों पर पर्दा नहीं डाल सकते: मायावती
लखनऊ, आठ जुलाई केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार के एक दिन बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस प्रकार के कदम सरकार की गलत नीतियों, कार्यकलापों एवं अन्य कमियों पर न तो पर्दा डाल सकते हैं और न ही उस पर से लोगों का ध्यान भटका सकते हैं।
बृहस्पतिवार को बसपा नेता ने ट्वीट किया,‘‘ केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में कल किए गए लम्बे-चौड़े विस्तार व फेरबदल सरकार की अब तक की गलत नीतियों, कार्यकलापों एवं अन्य कमियों पर पर्दा नहीं डाल सकते और न ही उस पर से लोगों का ध्यान बाँट सकते हैं। जनता व देश की बदहाल स्थिति सही समय पर परिवर्तन की राह देख रही है।''
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार भी राज्य में जनहित व जनकल्याण के सभी मोर्चे पर अधिकांशतया विफल ही रही है और कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान राज्य सरकार की नीति व कार्यशैली तथा उसके हवा-हवाई वादों और घोषणाओं से समस्त जनता काफी दुःखी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।