शरजील इमाम से पूछताछ के लिए एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, भड़काऊ भाषण देने का है आरोप

By स्वाति सिंह | Updated: February 17, 2020 15:13 IST2020-02-17T15:13:22+5:302020-02-17T15:13:22+5:30

शरजील इमाम के अलीगढ़ और यहां जामिया मिल्लिया इस्लामिया में कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के लिये 28 जनवरी को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था। उसे अगले दिन दिल्ली लाया गया। अदालत ने इससे पहले उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

CAA protests: Delhi court sends Sharjeel Imam to 1 day police custody | शरजील इमाम से पूछताछ के लिए एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, भड़काऊ भाषण देने का है आरोप

दिल्‍ली पुलिस ने सोमवार को शरजील इमाम से हिरासत में पूछताछ की मांग की। 

Highlightsशरजील इमाम को एक दिन के लिए दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेजा । कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के लिये उन्हें जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था।

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन मामले में दिल्‍ली पुलिस ने सोमवार को शरजील इमाम से हिरासत में पूछताछ की मांग की।  जिसके बाद दिल्ली की एक अदालत ने सीएए के खिलाफ हिंसक विरोध से संबंधित एक मामले में राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम को एक दिन के लिए दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेजा।

इससे पहले 6 फरवरी को दिल्ली की एक अदालत ने शरजील इमाम को छह दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।

मालूम हो कि इमाम के अलीगढ़ और यहां जामिया मिल्लिया इस्लामिया में कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के लिये 28 जनवरी को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था। उसे अगले दिन दिल्ली लाया गया। 

शरजील के लैपटाप और मोबाइल फोन में क्राइम ब्रांच ने कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं। लैपटॉप से एक विवादित पोस्टर भी बरामद हुआ है। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में उर्दू और अंग्रेजी में विवादित पोस्टर बनाया गया।

Web Title: CAA protests: Delhi court sends Sharjeel Imam to 1 day police custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे