पांडिचेरी यूनिवर्सिटी की एक गोल्ड मेडलिस्ट राबिहा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से गोल्ड मेडल लेने से इनकार कर दिया है। सीएनएन न्यूज 18 की खबर के मुताबिक राबिहा का आरोप है कि उन्हें सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के संदेह में सिक्योरिटी ने दीक्षांत हॉल में प्रवेश करने से मना कर दिया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक राबिहा ने कहा कि उन्हें तब तक हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिली जब तक राष्ट्रपति कोविंद दीक्षांत हॉल में मौजूद थे। बता दें कि जब राबिहा कोगोल्ड मेडल लेने के लिए आमंत्रित किया गया तो उसने मेडल लेने से इनकार कर दिया। राबिहा ने मीडिया से बातचीत के दौरान भावूक हो गईं और रोकर पूरी आपबीती सुनाई। राबिहा 2018 में मास कम्यूनिकेशन की छात्रा थीं।
बाद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हिंदी और कई अन्य नेताओं ने देश की अलग अलग भाषाओं में संविधान की प्रस्तावना पढ़ी। नागरिकता संशोधन कानून और हालिया विरोध प्रदर्शनों में छात्रों पर हुए बल प्रयोग की पृष्ठभूमि में मुख्य विपक्षी दल ने सत्याग्रह का आयोजन किया।