CAA Protest:शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से पुलिस ने की बातचीत, कहा- सड़कों को बिना रोके करें अपना प्रदर्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 18, 2020 06:36 PM2020-01-18T18:36:25+5:302020-01-18T18:36:25+5:30

शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से इस मामले को  देखने लिए कहा था।

CAA Protest: Police talks to protesters of Shaheen Bagh, say- Demonstrate your street without stopping | CAA Protest:शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से पुलिस ने की बातचीत, कहा- सड़कों को बिना रोके करें अपना प्रदर्शन

CAA Protest:शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से पुलिस ने की बातचीत, कहा- सड़कों को बिना रोके करें अपना प्रदर्शन

Highlights दिल्ली के कालिंदी कुंज सड़क को प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिया हैकार्ट ने हाल ही पुलिस को आदेश दिया था कि  बस से स्कूल जाने वाले छात्रों की स्थिति के सारे में विचार करें। जिनकी बोर्ड की परीक्षाएं आ रही है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में कई दिनों से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय रजिस्टर नागरिक( एनआरसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसे लेकर दिल्ली के दक्षिण-पूर्व इलाके के उपायुक्त (डीसीपी) ने प्रदर्शनकारियों को समझाया है कि सड़कों को बिना जाम करें अपना विरोध प्रदर्शन करें।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने कहा, 'हम लगातार प्रदर्शनकारियों से  बातचीत कर रहे  हैं। हम कोशिश कर रहे कि प्रदर्शन सकड़ों को बिना रोके किया जाए। बड़ी सड़कों पर प्रदर्शन करने से लोगों की रोज की गतिविधियों में बाधा पहुंचती है।'

शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से इस मामले को  देखने लिए कहा था। दिल्ली के कालिंदी कुंज सड़क को प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिया है, जिसके बाद डीसीपी में प्रदर्शनकारियों से बातचीत की।

उन्होंने स्थानीय लोगों से हाईकोर्ट के आदेश मानने के लिए अनुरोध किया,  'हमारी प्राथमिकता कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने की है। लेकिन इस प्रदर्शन में हर व्यक्ति एक सामान्य नागरिक है इसलिए हम कठोर कार्रवाई करना नहीं चाहते हैं।'

कार्ट ने हाल ही पुलिस को आदेश दिया था कि  बस से स्कूल जाने वाले छात्रों की स्थिति के सारे में विचार करें। जिनकी बोर्ड की परीक्षाएं आ रही है।

शाहीन बाग कलोनी के एसोसिएशन ने कोर्ट में दावा किया कि ऐसे बहुत से छात्र हैं  जिन्हें बोर्ड की परीक्षा के समय परेशानियों का सामना कर  पड़ रहा हैं। नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के चलते, शाहीन बाग इलाका 15 दिसंबर 2019 से बंद है। भारत के कई हिस्सों में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

Web Title: CAA Protest: Police talks to protesters of Shaheen Bagh, say- Demonstrate your street without stopping

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे