मेरठ एसपी प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान चले जाने की बात कहते वीडियो में आए नजर, पूछने पर दिया ये जवाब

By विनीत कुमार | Published: December 28, 2019 08:54 AM2019-12-28T08:54:50+5:302019-12-28T08:55:32+5:30

CAA Protest: मेरठ के एसपी ने वीडियो को लेकर उठे सवाल पर कहा कि कुछ असामाजिक तत्व थे जो पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे थे।

CAA protest Meerut SP tells protesters to go Pakistan in defence says they raised pro Pak slogans | मेरठ एसपी प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान चले जाने की बात कहते वीडियो में आए नजर, पूछने पर दिया ये जवाब

मेरठ एसपी प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान चले जाने की बात कहते वीडियो में नजर आए (वीडियो ग्रैब)

Highlightsमेरठ के एसपी 'पाकिस्तान चले जाने' की बात कहते वीडियो में आये नजरसवाल उठने पर एसपी ने कहा- असामाजिक तत्व लगा रहे थे पाकिस्तान के समर्थन में नारे

मेरठ के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी का स्थानीय निवासियों को 'पाकिस्तान चले जाने' की नसीहत देते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो 20 दिसंबर का है जब नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ मेरठ में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई और चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार वीडियो क्लिप लिसारी गेट के पास का है। इसमें एसपी अखिलेश एन सिंह कहते नजर आ रहे हैं, 'कहां जाओगे, इस गली को ठीक कर दूंगा।' 

इसके बाद अधिकारी वहां खड़े तीन लोगों की ओर मुड़ते हैं और कहते हैं, 'ये जो काली और पीली पट्टी बांधे हुए हैं, इनसे कह दो पाकिस्तान चले जाओ..खाओगे यहां का, गाओगे कहीं और का...ये गली मुझे याद हो गई है और जब मुझे याद हो जाता है तो मैं नानी तक पहुंच जाता हूं।'

इस वीडियो में एसपी के आसपास और भी पुलिस वाले खड़े नजर आ रहे हैं और वे भी वहां खड़े तीन लोगों को चेतावनी देते वीडियो में नजर आते हैं। अखबार के अनुसार जब एसपी अखिलेश सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वहां असामाजिक तत्व थे और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे थे। 

अखिलेश सिंह ने बताया, 'हम वहां देखने गये थे कि पाकिस्तान के समर्थन में नारे कौन लगा रहा है। जब हम वहां फोर्स के साथ पहुंचे तो भाग खड़े हुए। हमने पाया कि वहां 3-4 लोग थे जो एक मुद्दा खड़ा करना चाहते थे। हमने स्थानीय लोगों से भी चर्चा की है।'

Web Title: CAA protest Meerut SP tells protesters to go Pakistan in defence says they raised pro Pak slogans

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे