दिल्ली-एनसीआर में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शनों के चलते गुरुवार को ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है। दिल्ली के साथ ही आस-पास क्षेत्र में भीषण जाम लगा है। इसके मद्देनजर दिल्ली-गुरुग्राम मार्ग में वाहनों की लंबी कतारें नजर आईं। दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। नोएडा के महामाया फ्लाइओवर और गुरुग्राम के सरहौल टोल नाका पर लगे लंबे जाम से भी लोग परेशान होते रहे।
ऐसे में दिल्ली यातायात पुलिस लगातार ट्वीट कर लोगों को जानकारी दे रही है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, ‘पुलिस ने अवरोधक लगाए हैं और गुड़गांव से दिल्ली आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। इस कारण से उन मार्गों में यातायात प्रभावित हुआ है।’ पुलिस ने बताया कि रैली के कारण दिल्ली गेट से जीपीओ तक भारी ट्रैफिक है। इसके अलावा सुभाष मार्ग, पीली कोठी,श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, लाल किला और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है। गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने अडवाइजरी जारी की है।
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। लेफ्ट विंग ने देश के अलग-अलग हिस्सों में बंद का आह्वान किया है। इसी बीच एयरटेल ने जानकारी दी है कि सरकारी आदेश की वजह से दिल्ली के कुछ इलाकों में कॉल, एसएमएस और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। सरकार के आदेश के बाद रोक को हटा दी जाएगी। एयरटेल के साथ ही वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो ने भी दिल्ली के कुछ इलाकों में कॉलिंग, एसएमएस और मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने निर्देश दिया था कि प्रदर्शन के मद्देनजर उत्तर और मध्य जिलों के चारदीवारी वाले शहर, मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाइन बाग और बवाना में आज सुबह से वॉयस, एसएमएस, इंटरनेट सेवाएं रोक दी जाएंगी। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि टेलिकॉम कंपनियों ने दिल्ली के मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाहीन बाग और बवाना में सेवाएं रोक दी हैं।
समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कुछ विरोध प्रदर्शन हुए जो वॉट्सऐप ग्रुपों के माध्यम से लोगों को इकट्ठा करके आयोजित किए गए थे, लेकिन कोई भी संगठन इन विरोध प्रदर्शनों की जिम्मेदारी लेने के लिए सामने नहीं आया है। कुछ स्थानों की पहचान की गई जहां अधिकारियों ने नियमित खुफिया जानकारी देने के लिए कहा है।
बता दें दिल्ली पुलिस ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन से पहले, लाल किले के आसपास सीआरपीसी की धारा 144 के तहत बृहस्पतिवार को निषेधाज्ञा लागू कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लाहौरी गेट, कश्मीरी गेट और कोतवाली पुलिस थाने इस निषेधाज्ञा आदेश के दायरे में आएंगे। पुलिस कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए लाल किले के आसपास विरोध प्रदर्शन की अनुमति देने से पहले ही इंकार कर चुकी है। लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे विरोध रैली निकालेंगे। संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शनों के मद्देनजर बृहस्पतिवार को दिल्ली के 14 मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं।
इससे पहले डीएमआरसी ने सात मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद रहने की जानकारी दी थी। ये मेट्रो स्टेशन लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, जसोला विहार, शाहीन बाग और मुनीरका हैं। इसके बाद डीएमआरसी के नए ट्वीट में कहा है, ‘‘ पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान और खान मार्केट मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद रहेंगे।’’ केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के दरवाजे भी बंद हैं लेकिन यात्रियों के लिए ट्रेन बदलने की सुविधा उपलब्ध है।