CAA Protest: बीजेपी ने कांग्रेस-आप पर लगाया लोगों को भड़काने का आरोप, प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- माफी मांगें दोनों पार्टियां

By स्वाति सिंह | Published: January 1, 2020 01:26 PM2020-01-01T13:26:35+5:302020-01-01T14:14:06+5:30

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में जामिया, सीलमपुर और दरियागंज में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के नेताओं (आप और कांग्रेस) ने लोगों को भड़काया है जिसके चलते हिंसा हुई।

CAA Protest: BJP accuses Congress-AAP of instigating people, says both parties apologize | CAA Protest: बीजेपी ने कांग्रेस-आप पर लगाया लोगों को भड़काने का आरोप, प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- माफी मांगें दोनों पार्टियां

सीलमपुर के कांग्रेस नेता चौधरी मतीन, आप नेता इशराक खान, अब्दुल रहमान, जामिया के अमानतुल्लाह का नाम लिया।

Highlightsबीजेपी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर पर लोगों को भड़काने के आरोप लगाए हैं। साथ ही दोनों पार्टियों से लोगों को भड़काने को लेकर माफी की मांग की।

दिल्ली विधानसभा चुनाव चुनाव के नजदीक आते ही सियासी गलियारे में बयानबाजी शुरू हो गई है। नए साल के पहले दिन ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर पर लोगों को भड़काने के आरोप लगाए हैं।  केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हाल में दिल्ली में हुई हिंसक घटनाओं के पीछे आप और कांग्रेस पार्टी का हाथ था। साथ ही उन्होंने दोनों पार्टियों से लोगों को भड़काने को लेकर माफी की मांग की।

बुधवार को जावड़ेकर ने संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में जामिया, सीलमपुर और दरियागंज में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के नेताओं (आप और कांग्रेस) ने लोगों को भड़काया है जिसके चलते हिंसा हुई। उन्होंने सीलमपुर के कांग्रेस नेता चौधरी मतीन, आप नेता इशराक खान, अब्दुल रहमान, जामिया के अमानतुल्लाह का नाम लिया। जावड़ेकर ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप लगाते हुए कहा 'अमानतुल्लाह ने भड़काने वाले भाषण दिए, आजान पर रोक होगी, बुर्का बैन होगा...ऐसी-ऐसी बातें कही गईं।'

बता दें कि मंगलवार को कनॉट प्लेस, शाहीन बाग और साकेत समेत दिल्ली के कई स्थानों पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विद्यार्थियों, कार्यकर्ताओं समेत लोगों ने प्रदर्शन किया और उम्मीद जतायी कि नए साल में इस कानून को वापस ले लिया जाएगा। हालांकि साकेत पीवीआर अनुपम में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे कुछ लोगों का सीएए समर्थकों से सामना हो गया। शाहीन बाग में महिलाओं और कॉलेज विद्यार्थियों समेत बड़ी संख्या लोग प्रदर्शन स्थल पर सीएए का विरोध करने पहुंचे। उनके हाथों में पोस्टर, तख्तियां और तिरंगे थे।

स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव ने कहा, ‘‘ मैं इस आस से आया हूं कि नए साल में कुछ अच्छा होगा। मैं यहां आया हूं क्योंकि मुझे बताया गया कि जामिया और एएमयू के बाद यदि आपको उम्मीद जगानी है तो शाहीन बाग जाइए।’’ उधर, पीवीआर साकेत अनुपम में जब सीएएए विरोधी तख्तियां लेकर पहुंचे और ‘हम होंगे कामयाब एक दिन’ गीत गाने लगे तो फिल्म देखने पहुंचे लोगों में से अनेक ने ‘ मोदी जिंदाबाद, सीएए जिंदाबाद’ के नारे लगाए। सीएए विरोधियों में सामाजिक कार्यकर्ता शबनम हाशमी और वकील वृंदा ग्रोवर भी शामिल थीं। ग्रोवर ने कहा, ‘‘ हमने यह जगह इसलिए चुनी क्योंकि हम अपना विरोध शहर के हर हिस्से में ले जाना चाहते हैं...।’’

हाशमी ने कहा, ‘‘ विचार शांतिपूर्ण और कलाकत्मक ढंग से विरोध प्रदर्शन करने का है...।’’ उधर, कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएए, आर्थिक मंदी और अन्य मुद्दों पर सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठने की कोशिश की लेकिन पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर मंदिर मार्ग थाने लगे गई। 
 

Web Title: CAA Protest: BJP accuses Congress-AAP of instigating people, says both parties apologize

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे