CAA: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर 'आरक्षण बचाओ मार्च' में शामिल, कहा- 23 फरवरी को भारत बंद, काले कानून देश में नहीं चलेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 16, 2020 03:23 PM2020-02-16T15:23:22+5:302020-02-16T15:23:22+5:30

23 तारीख को हमारा भारत बंद है, CAA और NRC जैसे काले कानून देश में नहीं चलेंगे। जब तक हमारे अधिकार नहीं मिलेंगे, ये प्रदर्शन जारी रहेगा।

CAA: Bhim Army Chief Chandrashekhar joins Arakshan bachao March' in delhi bharat band on February 23, black laws will not run in the country | CAA: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर 'आरक्षण बचाओ मार्च' में शामिल, कहा- 23 फरवरी को भारत बंद, काले कानून देश में नहीं चलेंगे

फोटो साभार- एएनआई

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने मंडी हाउस से संसद तक निकाले गए 'आरक्षण बचाओ मार्च' में हिस्सा लिया। यह मार्च मोदी सरकार के नए कानून सीएए को लेकर निकाला गया है। इसकी अगुवाई करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि आरक्षण हमारा ​मौलिक अधिकार है, इसको हमसे कोई नहीं ​छीन सकता। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम विरोध करते हैं। 23 तारीख को हमारा भारत बंद है, CAA और NRC जैसे काले कानून देश में नहीं चलेंगे। जब तक हमारे अधिकार नहीं मिलेंगे, ये प्रदर्शन जारी रहेगा।


भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने नियुक्तियों और प्रोन्नति में आरक्षण से संबंधित उच्चतम न्यायालय के एक फैसले के खिलाफ 23 फरवरी को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि प्रोन्नति एवं सार्वजनिक सेवा की नौकरियों में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है और इसके लिए राज्य जिम्मेदार नहीं है।

उन्होंने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से संबंधित सांसदों और विधायकों से बुधवार को अनुरोध किया कि वे इस फैसले को अमान्य घोषित करने से संबंधित एक विधेयक लाने के लिए सरकार पर दबाव डालें।

 

Web Title: CAA: Bhim Army Chief Chandrashekhar joins Arakshan bachao March' in delhi bharat band on February 23, black laws will not run in the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे