बिहार में CAA और NRC के मुद्दे पर गरमाई सियासत, CM नीतीश के लापता होने के लगे हैं पोस्टर, प्रशासन सकते में
By एस पी सिन्हा | Updated: December 17, 2019 17:24 IST2019-12-17T17:24:59+5:302019-12-17T17:24:59+5:30
CAA and NRC: पटना में जगह-जगह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लापता होने के लगाये इन पोस्टरों को लेकर अब बिहार में राजनीति तेज हो गई है. राजद ने जहां इसे साजिश करार दिया है तो वहीं पोस्टर के बहाने विधानसभा में नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री पर ट्वीट कर हमला बोला है।

Photo ANI
बिहार में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के मुद्दे को लेकर राजनीति तेज हो गई है. इसे लेकर हो रही बयानबाजी के बीच अब राजधानी पटना में पोस्टर वार भी शुरू हो गया है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पोस्टर के जरिये निशाना साधा गया है. पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित राजद कार्यालय के बाहर समेत कई इलाकों में लगे इन पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गूंगा, बहरा, अंधा होने के साथ-साथ लापता भी बताया गया है. ये पोस्टर किसने लगाए हैं यह स्पष्ट नहीं है क्योंकि पोस्टर में किसी पार्टी, संगठन या व्यक्ति का जिक्र नहीं है.
पटना में लगे इन पोस्टरों में लिखा गया है- 'गूंगा-बहरा और अंधा मुख्यमंत्री'. इस पोस्टर में नीचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो है और फिर उसमें सबसे नीचे लिखा गया है- लापता, लापता, लापता. अन्य दूसरे पोस्टर में लिखा गया है, 'ध्यान से देखिए यह चेहरा कई दिनों से ना दिखाई दिया ना सुनाई दिया, ढूंढने वाले का बिहार सदा आभारी रहेगा.'
एक अन्य पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम के साथ लिखा गया है, 'अदृश्य मुख्यमंत्री- जो पांच साल में सिर्फ एक दिन शपथ ग्रहण समारोह में नजर आता है.' पटना में मुख्यमंत्री की गुमशुदगी की पोस्टर्स को लेकर पुलिस समेत स्थानीय प्रशासन भी सकते में है. लेकिन किसने ऐसी हरकत की है, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. ऐसे में अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि पोस्टर शरारती तत्वों द्वारा लगाए गए हों. लेकिन पटना के विभिन्न इलाकों में लगे ये पोस्टर सुबह से लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बने हुए हैं.
इन पोस्टरों पर राजद नेता एज्या यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमारी पार्टी इस तरह की ओछी हरकत नहीं करती है. राजद को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन को इस मामले की जांच करनी चाहिए.
वहीं, राजधानी पटना में जगह-जगह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लापता होने के लगाये इन पोस्टरों को लेकर अब बिहार में राजनीति तेज हो गई है. राजद ने जहां इसे साजिश करार दिया है तो वहीं पोस्टर के बहाने विधानसभा में नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री पर ट्वीट कर हमला बोला है और लिखा है 'मुंह पर ताला, कान पे जाला, आंख पे पट्टी, नहीं अता-पता है वो लापता सीएबी- एनआरसी पर मौन, बूझो कौन?'
यहां बता दें कि बिहार में नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) के मुद्दे पर सियासत गर्माती जा रही है. इसे लेकर धरना-प्रदर्शन का दौर जारी है. नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने नागरिकता संशोधन विधेयक का संसद के दोनों सदन में समर्थन किया था, जिसके बाद से प्रमुख विपक्षी दल राजद लगातार इस मुद्दे को लेकर जदयू पर हमलावर है।
वहीं, जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने भी नागरिकता संशोधन विधेयक सीएए का पुरजोर विरोध किया था. लेकिन, वहीं जदयू एनआरसी को लेकर एकजुट है और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि बिहार में इसे लागू नहीं होने देंगे. जदयू नेता प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी, जिसके बाद कहा था कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि एनआरसी बिहार में लागू नहीं होगा.