पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनावः दिनहाटा सीट पर टीएमसी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की, सुब्रत मंडल ने गोसाबा सीट पर 143051 मतों के अंतर से जीत दर्ज की

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 2, 2021 17:36 IST2021-11-02T13:25:08+5:302021-11-02T17:36:45+5:30

Bypolls vote counting: उपचुनाव में डाले गए मतों की गणना कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे शुरू की गई थी। खरदाह, शांतिपुर, दिनहाटा और गोसाबा विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था।

Bypolls vote counting TMC record victory Dinhata seat Udayan Guha defeats BJP Ashok Mandal leading over three others | पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनावः दिनहाटा सीट पर टीएमसी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की, सुब्रत मंडल ने गोसाबा सीट पर 143051 मतों के अंतर से जीत दर्ज की

खरदाह तथा गोसाबा से तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के निधन के बाद यह उपचुनाव कराए गए।

Highlightsतृणमूल के सुब्रत मंडल को 1,41,262 वोट और भाजपा पलाश राणा को 17,013 वोट मिले हैं।छह दौर की मतगणना के बाद चट्टोपाध्याय को 36,439 और दास को 18,672 वोट मिले हैं।धारा 144 लागू करने के अलावा, वहां तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की चारों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था। तृणमूल कांग्रेस ने शुरू से ही बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। इस बीच दिनहाटा सीट टीएमसी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। 

कूचबिहार जिले के दिनहाटा में तृणमूल कांग्रेस के उदयन गुहा ने भाजपा के अशोक मंडल को हराया। दिनहाटा विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उदयन गुहा ने 1,64,089 मतों के अंतर से और खरदाह विधानसभा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने 93,832 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।

तृणमूल कांग्रेस के सुब्रत मंडल ने गोसाबा विधानसभा सीट पर 1,43,051 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। दक्षिण 24 परगना की गोसाबा विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार भाजपा के उम्मीदवार को हराया। दिनहाटा सीट से पहले बीजेपी के नीतीश प्रमाणिक विधायक थे, उन्होंने बाद में इस्तीफा दे दिया था।

1,43,051 मतों के अंतर से जीत दर्ज की

तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सुब्रत मंडल ने गोसाबा विधानसभा सीट पर 1,43,051 मतों के विशाल अंतर से जीत दर्ज कर ली है। मतगणना मंगलवार सुबह शुरू हुई थी। तृणमूल के सुब्रत मंडल को 1,61,474 वोट और भारतीय जनता पार्टी के पलाश राणा को महज 18,428 वोट ही मिले। गोसाबा से तृणमूल कांग्रेस के मौजूदा विधायक के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव की नौबत आयी।

इन सीटों के लिए हुए उपचुनाव में डाले गए मतों की गणना कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे शुरू की गई थी। खरदाह, शांतिपुर, दिनहाटा और गोसाबा विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था। आयोग के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक हुई मतगणना के बाद तृणमूल कांग्रेस अभी भी 2 सीटों पर आगे चल रही है।

शांतिपुर विधानसभा सीट तृणमूल कांग्रेस के ब्रज किशोर गोस्वामी, भाजपा उम्मीदवार निरंजन बिस्वास से 15,548 मतों से आगे चल रहे हैं। गोस्वामी को 34,236 और बिस्वास को 18,688 मत मिले हैं। खरदाह विधानसभा सीट, राज्य के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय, माकपा के देवज्योति दास से काफी आगे हैं। छह दौर की मतगणना के बाद चट्टोपाध्याय को 36,439 और दास को 18,672 वोट मिले हैं।

उन्होंने बताया कि मतगणना केन्द्रों के आसपास 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू करने के अलावा, वहां तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिनहाटा तथा शांतिपुर से भाजपा के विधायकों ने अपनी लोकसभा सदस्यता बरकरार रखने के लिए इस्तीफा दे दिया था, जबकि खरदाह तथा गोसाबा से तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के निधन के बाद यह उपचुनाव कराए गए।

Web Title: Bypolls vote counting TMC record victory Dinhata seat Udayan Guha defeats BJP Ashok Mandal leading over three others

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे