By-elections in Bihar: लोकसभा चुनाव के बाद अब रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव, 10 जुलाई को वोटिंग, 13 जुलाई को घोषित होंगे नतीजे

By एस पी सिन्हा | Updated: June 10, 2024 16:34 IST2024-06-10T16:33:58+5:302024-06-10T16:34:57+5:30

चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक 14 जून को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। उसके बाद 24 जून को नामांकन फॉर्म की जांच की जाएगी। उसके बाद 26 जून तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस करवा सकेंगे। वहीं, मतदान की तारीख 10 जुलाई तय की गई है। इसके बाद 13 जुलाई को होगी मतगणना होगी।

By-elections in Bihar: After the Lok Sabha elections, now a by-election is going to be held on Rupauli assembly seat | By-elections in Bihar: लोकसभा चुनाव के बाद अब रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव, 10 जुलाई को वोटिंग, 13 जुलाई को घोषित होंगे नतीजे

By-elections in Bihar: लोकसभा चुनाव के बाद अब रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव, 10 जुलाई को वोटिंग, 13 जुलाई को घोषित होंगे नतीजे

Highlightsयह विधानसभा सीट जदयू विधायक बीमा भारती के इस्तीफे के कारण खाली हुई थीइसके बाद अब आयोग चुनाव को लेकर सूचना जारी कर दिया हैविधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 21 जून तक नामांकन शुरू होगा

पटना: लोकसभा चुनाव के बाद अब रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। इसको लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का घोषणा कर दी है। यहां 10 जुलाई को वहां मतदान होगा। यह विधानसभा सीट जदयू विधायक बीमा भारती के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी। इसके बाद अब आयोग चुनाव को लेकर सूचना जारी कर दिया है। चुनाव आयोग के तरफ से बताया गया है कि रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 21 जून तक नामांकन शुरू होगा।

इससे पहले यहां चुनाव करवाए जाने को लेकर 14 जून को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। उसके बाद 24 जून को नामांकन फॉर्म की जांच की जाएगी। उसके बाद 26 जून तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस करवा सकेंगे। वहीं, मतदान की तारीख 10 जुलाई तय की गई है। इसके बाद 13 जुलाई को होगी मतगणना होगी। बता दें कि रुपौली विधानसभा सीट से विधायक बीमा भारती ने 10 अप्रैल को विधायकी के पद से इस्तीफा दे दिया था।

 उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण विधायकी छोड़ी थी। बिहार विधानसभा सचिवलाय ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी किया था। उसके बाद वह पूर्णिया लोकसभा सीट से राजद के सिंबल पर चुनाव लड़ी, लेकिन वह अपना जमानत भी नहीं बचा पाई और बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा।

Web Title: By-elections in Bihar: After the Lok Sabha elections, now a by-election is going to be held on Rupauli assembly seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे