नगालैंड में एक विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होगा

By भाषा | Updated: September 28, 2021 21:51 IST2021-09-28T21:51:23+5:302021-09-28T21:51:23+5:30

By-election to an assembly seat in Nagaland will be held on October 30 | नगालैंड में एक विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होगा

नगालैंड में एक विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होगा

कोहिमा, 28 सितंबर नगालैंड के तुएनसांग जिले में शामातोर-चेसोर विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होगा। यह जानकारी मंगलवार को यहां एक अधिकारी ने दी।

इस सीट से विधायक तोशी वुंगटुंग की एक जुलाई को कोविड-19 के बाद जटिलताओं के कारण मृत्यु होने के बाद यह सीट खाली हुई थी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. शशांक शेखर ने एक बयान में कहा कि नामांकन पत्र एक अक्टूबर से दाखिल किए जाएंगे और यह आठ अक्टूबर तक जारी रहेगा।

नामांकन पत्रों की जांच 11 अक्टूबर को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर है। वोटों की गिनती दो नवंबर को होगी।

शेखर ने कहा कि तुएनसांग जिले में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: By-election to an assembly seat in Nagaland will be held on October 30

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे