महाराष्ट्र विकास अघाडी को बीवीए देगी समर्थन, गठबंधन को अब 169 विधायकों का साथ

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 28, 2019 09:16 AM2019-11-28T09:16:25+5:302019-11-28T09:16:25+5:30

कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि बीवीए ने एमवीए सरकार को समर्थन दिया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सूत्रों ने बताया कि समर्थन देने के लिए ठाकुर ने पार्टी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी.

BVA will give support to Maharashtra Vikas Aghadi, the alliance now with 169 MLAs | महाराष्ट्र विकास अघाडी को बीवीए देगी समर्थन, गठबंधन को अब 169 विधायकों का साथ

महाराष्ट्र विकास अघाडी को बीवीए देगी समर्थन, गठबंधन को अब 169 विधायकों का साथ

Highlightsबहुजन विकास आघाड़ी के कुल तीन विधायक हैं.288 सदस्यीय विधानसभा में गठबंधन के पक्ष में 169 विधायक हो गए हैं.

हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व वाली बहुजन विकास आघाड़ी (बीवीए) ने आज शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के गठबंधन महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) को समर्थन देने की घोषणा की है. बीवीए के कुल तीन विधायक हैं. एमवीए ने सरकार बनाने का दावा पेश करने के दौरान 166 विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपी थी और बीवीए के तीन विधायकों के भी गठबंधन में शामिल होने के बाद 288 सदस्यीय विधानसभा में गठबंधन के पक्ष में 169 विधायक हो गए हैं. कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि बीवीए ने एमवीए सरकार को समर्थन दिया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सूत्रों ने बताया कि समर्थन देने के लिए ठाकुर ने पार्टी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार (28 नवंबर) को महाराष्ट्र के 18 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। वह मनोहर जोशी और नारायण राणे के बाद इस पद पर काबिज होने वाले शिवसेना के तीसरे नेता हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित होने के एक महीने बाद ठाकरे (59) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार में राकांपा को उपमुख्यमंत्री का पद मिलेगा। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के ‘महा विकास आघाड़ी’ की बैठक के बाद पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद मिलेगा जबकि राकांपा को विधानसभा के उपाध्यक्ष का पद मिलेगा।

Web Title: BVA will give support to Maharashtra Vikas Aghadi, the alliance now with 169 MLAs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे