व्यापारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 10, 2021 19:28 IST2021-03-10T19:28:29+5:302021-03-10T19:28:29+5:30

Businessman's son kidnapped after murder, two accused arrested | व्यापारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

व्यापारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर, 10 मार्च उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में देहरादून के किराना व्यापारी के पुत्र की फिरौती वसूलने के लिए अपहरण कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को देहरादून से देवबंद लाकर उसकी ईंटों से हमला कर हत्या कर दी थी।

पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र निवासी किराना व्यापारी पप्पू के पांच वर्षीय पुत्र अभय का मंगलवार शाम अपहरण कर लिया गया था।

उन्होंने बताया कि अपहरण के बाद अभय की रिहाई के लिये उसके पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

शर्मा ने बताया कि देहरादून पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से दो आरोपियों अनीस और अनीस सलमानी को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ के बाद थाना सहसपुर पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर सहारनपुर के देवबंद थाना क्षेत्र पहुंची जहां साखननहर पुल के पास से बालक का शव बरामद किया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। आरोपियों का किराना व्यापारी की दूकान के पास ही वैंल्डिग का काम है। देहरादून पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Businessman's son kidnapped after murder, two accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे