दक्षिण कोलकाता में बदमाशों ने कारोबारी को गोली मारकर घायल किया

By भाषा | Updated: September 13, 2021 11:40 IST2021-09-13T11:40:11+5:302021-09-13T11:40:11+5:30

Businessman shot and injured by miscreants in South Kolkata | दक्षिण कोलकाता में बदमाशों ने कारोबारी को गोली मारकर घायल किया

दक्षिण कोलकाता में बदमाशों ने कारोबारी को गोली मारकर घायल किया

कोलकाता, 13 सितंबर दक्षिण कोलकाता के एलगिन इलाके में एक कारोबारी को सोमवार सुबह कुछ बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। इस घटना को मोटरसाइकिलों पर सवार 15-18 लोगों ने अंजाम दिया जिन्होंने कारोबारी की कार को कथित तौर पर रोका था।

पुलिस ने बताया कि हावड़ा के रहने वाले पंकज सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने दोस्तों के साथ मध्य रात्रि को घर लौट रहे थे जब गोरकी सदन के निकट उनकी कार रूकी। जब सिंह कार से निकले तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की। बाद में एक बदमाश ने कथित तौर बंदूक निकाल कर सिंह पर गोली चला दी जो उनके दाएं हाथ में लगी।

अधिकारियों ने बताया कि अभी इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

शेक्सपियर सरानी थाने के एक अधिकारी ने कहा कि यह कारोबारी दुश्मनी का मामला लग रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Businessman shot and injured by miscreants in South Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे