बूंदी में बस पलट गयी, तीन साल की बच्ची की मौत, छह अन्य घायल
By भाषा | Updated: September 3, 2021 20:55 IST2021-09-03T20:55:58+5:302021-09-03T20:55:58+5:30

बूंदी में बस पलट गयी, तीन साल की बच्ची की मौत, छह अन्य घायल
बूंदी जिले में कोटा-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को डिवाइडर से टकराने के बाद एक निजी बस के पलट जाने से तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गयी एवं छह अन्य घायल हो गये। सहायक उप निरीक्षक रोशनलाल ने बताया कि डाबी थानाक्षेत्र में खादीपुर गांव के समीप यह हादसा हुआ। बस करीब-करीब 10-12 यात्रियों को लेकर अहमदाबाद से मध्य प्रदेश के शिवपुरी जा रही थी। पुलिस के अनुसार, शिवपुरी की घायल लड़की महिमा ने कोटा के एमबीएस अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि उसकी मां रेणु का उपचार चल रहा है। पांच अन्य को मामूली चोट का उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी गयी। पुलिस के मुताबिक बस के चालक एवं संवाहक इस हादसे के बाद भाग गये । उनके अनुसार बस को जब्त कर लिया गया है और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।