उत्तराखंडः यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से 47 लोगों की मौत, CM रावत ने किया मुआवजे का ऐलान

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 1, 2018 14:40 IST2018-07-01T11:09:54+5:302018-07-01T14:40:15+5:30

उत्तराखंड़ के पौड़ी-गढ़वाल के धूमाकोट इलाके में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 45 लोगों की मौत होने की सूचना मिल रही है और 5 लोगों के घायल होने की खबर है।

bus falls into a ditch uttarakhand and many passengers dies | उत्तराखंडः यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से 47 लोगों की मौत, CM रावत ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तराखंडः यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से 47 लोगों की मौत, CM रावत ने किया मुआवजे का ऐलान

देहरादून, 01 जुलाईः उत्तराखंड़ के पौड़ी-गढ़वाल के धूमाकोट इलाके में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 47 लोगों की मौत हो गई है और 11 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसकी वजह से भीषण हादसा हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है।  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पौड़ी-गढ़वाल जिले के नानीदंडा इलाके में बस उस समय अनियंत्रित हो गई जब सामने से आ रही तेज रफ्तार कार को बचाने की कोशिश की गई और वह गहरी खाई में गिर गई। बस भौन से रामनगर की ओर जा रही थी तभी ग्वीन पुल के पास करीब 200 मीटर नीचे बस गिर गई। पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से राहत-बचाव कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

हादसे की सूचना तत्काल प्रभाव से पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और एसडीआरएफ की टीम को हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना किया गया। हादसे के समय बस में कुल 58 यात्री सवार थे। हालांकि, क्षमता से अधिक यात्रियों के सवार होने के कारण हादसा होने की बात पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हादसे के सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
 



इधर, हादसे को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि मैंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से बात की है और उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। साथ ही साथ मैं घटनास्थल का मौका मुआयना करने जा रहा हूं।

यहां जारी अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री रावत ने दुर्घटना में मारे गये यात्रियों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि अविलंब उपलब्ध कराने को कहा है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को ये भी निर्देश दिये हैं कि आवश्यक होने पर घायलों को बेहतर उपचार हेतु देहरादून लाने के लिए हैलीकॉप्टर का प्रयोग भी किया जाए।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: bus falls into a ditch uttarakhand and many passengers dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे