बारातियों को ले जा रही बस पलटी, दो लोगों की मौत, 36 घायल

By भाषा | Published: February 27, 2021 12:48 PM2021-02-27T12:48:51+5:302021-02-27T12:48:51+5:30

Bus carrying processions overturned, two people killed, 36 injured | बारातियों को ले जा रही बस पलटी, दो लोगों की मौत, 36 घायल

बारातियों को ले जा रही बस पलटी, दो लोगों की मौत, 36 घायल

देवास (मप्र),27 फरवरी मध्यप्रदेश में देवास जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर बारातियों को ले जा रही एक बस के शुक्रवार-शनिवार रात बरोठा थाना इलाके में पास पलट जाने से दो लागों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए।

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल ने शनिवार को बताया कि जिले के चापड़ा से दो बसों में बाराती विवाह के बाद लौट रहे थे, एक बस में महिलाएं सवार थीं और दूसरी बस में पुरुष सवार थे। रात करीब एक बजे पुरुषों को ले जारी रही बस सिरोल्या गांव के पास एक मोड़ पर अनियत्रित होकर खेत में पलट गई।

उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को देवास के जिला अस्पताल पहुंचाया जिनमें से अधिकतर को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रुप से घायल छह लोगों को इन्दौर रेफर किया गया है।

एसपी ने बताया कि गंभीर रुप से घायल नारायण सिंह (65) की अस्पताल ले जाते समय जबकि एक अन्य घायल राकेश मालवीय की इन्दौर के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिये गए हैं।

उन्होंने बताया कि बरोठा थाने में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bus carrying processions overturned, two people killed, 36 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे