तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पेड़ से टकराई, एक की मौत,12 लोग घायल

By भाषा | Updated: November 6, 2021 12:25 IST2021-11-06T12:25:51+5:302021-11-06T12:25:51+5:30

Bus carrying pilgrims collides with tree, one dead, 12 injured | तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पेड़ से टकराई, एक की मौत,12 लोग घायल

तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पेड़ से टकराई, एक की मौत,12 लोग घायल

कौशांबी (उप्र), छह नवंबर उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर अजमेर शरीफ से कोलकाता जा रही तीर्थयात्रियों की एक बस शनिवार सुबह सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 12 अन्य घायल हो गये ।

पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि अजमेर शरीफ से पश्चिम बंगाल जा रही बस में चालक सहित कुल 68 लोग सवार थे। शनिवार सुबह करीब तीन बजे बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराते हुए सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में बस मालिक हसन अली (65) सहित 12लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सिराथू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया,वहीं हसन अली की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान अली की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि यात्रियों को गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bus carrying pilgrims collides with tree, one dead, 12 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे