बस और कंटेनर की टक्कर, नौ घायल

By भाषा | Updated: January 13, 2021 16:26 IST2021-01-13T16:26:46+5:302021-01-13T16:26:46+5:30

Bus and container collision, nine injured | बस और कंटेनर की टक्कर, नौ घायल

बस और कंटेनर की टक्कर, नौ घायल

इटावा, 13 जनवरी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर सिविल थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह घने कोहरे के कारण एक बस और कंटेनर की टक्कर हो गयी जिसमें नौ लोग घायल हो गये ।पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ओमवीर सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में नौ लोग घायल हुये हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक की हालत गंभीर है जिसे सैफई मेडिकल कालेज के लिए भेज दिया है ।

उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त बस में 70 लोग सवार थे । उन्होंने बताया कि यह सब मथुरा से सोनभद्र जा रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bus and container collision, nine injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे