जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बस दुर्घटना, हादसे में 20 घायल, मची चीख-पुकार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 8, 2022 13:25 IST2022-11-08T13:16:28+5:302022-11-08T13:25:01+5:30

पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और घायलों की शिनाख्त करने में जुटी है।

Bus accident in Jammu and Kashmir's Kupwara 20 injured in accident screaming | जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बस दुर्घटना, हादसे में 20 घायल, मची चीख-पुकार

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बस दुर्घटना, हादसे में 20 घायल, मची चीख-पुकार

Highlightsबस की रफ्तार तेज थी जिससे अनियंत्रित होकर अचनाक पलट गई।सामने आई तस्वीरों में क्षतिग्रस्त बस की हालत देखी जा सकती है।

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा के हंदवाड़ा के वातायिन इलाके में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां आज एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें लगभग 20 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बस की रफ्तार तेज थी जिससे अनियंत्रित होकर अचनाक पलट गई। सामने आई तस्वीरों में क्षतिग्रस्त बस की हालत देखी जा सकती है। तस्वीरों के जरिए हादसे में घायल यात्रियों की हालत का भी अंदाजा लगाया जा सकता है। 

रिपोर्ट की मानें तो बस के पलटने के बाद आस-पास में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है।  फिलहाल, पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और घायलों की शिनाख्त करने में जुटी है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है....

Web Title: Bus accident in Jammu and Kashmir's Kupwara 20 injured in accident screaming

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे