बंगाल में अब काली पूजा के लिए ‘बुर्ज खलीफा’ जैसा पंडाल बनाया गया

By भाषा | Updated: November 6, 2021 00:32 IST2021-11-06T00:32:48+5:302021-11-06T00:32:48+5:30

'Burj Khalifa'-like pandal has now been built for Kali Puja in Bengal | बंगाल में अब काली पूजा के लिए ‘बुर्ज खलीफा’ जैसा पंडाल बनाया गया

बंगाल में अब काली पूजा के लिए ‘बुर्ज खलीफा’ जैसा पंडाल बनाया गया

कोलकाता, पांच नवंबर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक दुर्गा पूजा पंडाल ‘बुर्ज खलीफा’ जैसा बनाने के बाद अब राज्य के अलग-अलग हिस्सों में काली पूजा के कम से कम दो आयोजकों ने दुबई की विश्व प्रसिद्ध गगनचुंबी इमारत की प्रतिकृति बनाई है।

उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी में 106 फुट ऊंचा पंडाल और राज्य के दक्षिणी हिस्से के बर्द्धवान जिले के छोटोनीलपुर में 60 फुट का पंडाल बुर्ज खलीफा जैसा बनाया गया है और इसे देखने के लिए लोगों का तांता लग रहा है।

जलपाईगुड़ी में पूजा का आयोजन करने वाले एक क्लब नबरुन संघ ने दावा किया है कि पंडाल में कई प्रवेश और निकास द्वार हैं और स्वयंसेवक भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं।

पूजा समिति के सचिव राजेश मंडल ने कहा, “हमने सुनिश्चित किया है कि बिना मास्क लगाए एक भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा और पार्क के अंदर पंडाल को केवल दूर से ही देखा जा सकता है। हम पुलिस और प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं और कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।”

उल्लेखनीय है कि दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान कोलकताा में श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब का बुर्ज खलीफा पंडाल लेजर शो के साथ सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र था, लेकिन पंडाल के बाहर भारी संख्या में भीड़ लगने के कारण लेजर शो बंद करना पड़ गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Burj Khalifa'-like pandal has now been built for Kali Puja in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे