Bundelkhand Expressway: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बारिश के कारण कई जगह धंसा, 5 दिन पहले पीएम मोदी और सीएम योगी ने किया था उद्घाटन, अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 21, 2022 19:17 IST2022-07-21T19:12:24+5:302022-07-21T19:17:03+5:30

Bundelkhand Expressway: बारिश के बीच बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे कई जगह धंस गया। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर किया है।  

Bundelkhand Expressway collapsed many places rain, 5 days ago PM narendra Modi and CM Yogi inaugurated Akhilesh Yadav shared video see | Bundelkhand Expressway: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बारिश के कारण कई जगह धंसा, 5 दिन पहले पीएम मोदी और सीएम योगी ने किया था उद्घाटन, अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर हमला किया।

Highlightsबारिश ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का हाल बेहाल कर दिया। 5 दिन पहले पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने उद्घाटन किया था। कई करोड़ खर्च कर जिस एक्सप्रेसवे को बनाया गया था, उसका हाल बुरा हो गया।

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14,850 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित और उत्तर प्रदेश के सात जिलों से गुजरने वाले 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शनिवार को उद्घाटन किया था। बारिश ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का हाल बेहाल कर दिया। 

5 दिन पहले पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने उद्घाटन किया था। कई करोड़ खर्च कर जिस एक्सप्रेसवे को बनाया गया था, उसका हाल बुरा हो गया। बारिश के बीच बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे कई जगह धंस गया। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर किया है। 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर हमला किया। ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना… उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ़्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए। अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना।

सपा ने ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला किया। बारिश ने खोल दी अधूरे बुंदेलखंड एक्स्प्रेसवे की पोल। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का बारिश में निकला दम। अधूरे एक्सप्रेसवे को बुंदेलखंडियो के लिए सौगात बताने वाली भाजपा सरकार कर रही जनता को गुमराह। शर्म करो प्रचारजीवी सरकार।

प्रधानमंत्री ने 29 फरवरी, 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था। इस एक्सप्रेसवे का काम 28 महीने के भीतर पूरा कर लिया गया था। उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे।

जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोदी को स्थानीय बुंदेली वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। इस चार लेन वाले एक्सप्रेसवे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) के तत्वावधान में लगभग 14,850 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और आगे चलकर इसे छह लेन तक भी विस्तारित किया जा सकता है। आधिकारिक बयान के अनुसार, यह एक्सप्रेसवे चित्रकूट जिले में भरतकूप के पास गोंडा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-35 से लेकर इटावा जिले के कुदरैल गांव तक फैला हुआ है।

जहां यह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के साथ मिल जाता है। यह एक्सप्रेसवे सात जिलों यानी चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से होकर गुजरता है। बयान के मुताबिक, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे इस इलाके की कनेक्टिविटी में सुधार के साथ-साथ आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा, क्योंकि इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के ढेरों अवसर सृजित होंगे। बांदा और जालौन जिलों में इस एक्सप्रेसवे के समीप औद्योगिक गलियारा बनाने का काम पहले ही शुरू हो चुका है। 

Web Title: Bundelkhand Expressway collapsed many places rain, 5 days ago PM narendra Modi and CM Yogi inaugurated Akhilesh Yadav shared video see

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे