बुलढाणा बस हादसाः मृतकों की संख्या हुई 26, घायल यात्री ने कहा- जैसे ही शीशा तोड़कर हम लोग बाहर आए, गाड़ी में धमाका हो गया, बस मालिक का आया बयान

By अनिल शर्मा | Updated: July 1, 2023 10:01 IST2023-07-01T09:37:53+5:302023-07-01T10:01:37+5:30

बस मालिक वीरेंद्र डारना ने कहा कि यह हमारे परिवार की बस है जिसे 2020 में ली थी। यह बस पूरी तरह से नई है जिसके दस्तावेज पूरी तरह से ठीक हैं। बस के चालक के पास भी अच्छा अनुभव है।

Buldhana bus acciden 26 killed bus owner statement came how did accident happen | बुलढाणा बस हादसाः मृतकों की संख्या हुई 26, घायल यात्री ने कहा- जैसे ही शीशा तोड़कर हम लोग बाहर आए, गाड़ी में धमाका हो गया, बस मालिक का आया बयान

बुलढाणा बस हादसाः मृतकों की संख्या हुई 26, घायल यात्री ने कहा- जैसे ही शीशा तोड़कर हम लोग बाहर आए, गाड़ी में धमाका हो गया, बस मालिक का आया बयान

Highlightsटायर फटने के कारण नियंत्रण बिगड़ा जिसके बाद डीजल टैंक फूटा और आग लग गईः पुलिस हादसे में घायल हुए योगेश रामदास गवई ने कहा कि हम 3-4 लोग शीशा तोड़कर बाहर आए। DNA जांच होने के बाद सभी शवों कों उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।

मुंबईः महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक यात्री बस में आग लगने से मरने वालों की संख्या 26  पहुंच गई है।बुलढाणा ADM ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक निजी ट्रैवल्स की बस नागपुर से पुणे जा रही थी, रास्ते में बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

टायर फटने के कारण नियंत्रण बिगड़ा जिसके बाद डीजल टैंक फूटा और आग लग गई

बुलढाणा एसपी SP ने बताया कि सुबह 1:35 पर नागपुर से पुणे जा रही एक निजी बस का नियंत्रण बिगड़ने के कारण ये हादसा हुआ। बस चालक का कहना है कि टायर फटने के कारण नियंत्रण बिगड़ा जिसके बाद डीजल टैंक फूटा और आग लग गई। इस हादसे में मरने वालों में 3 बच्चे और अन्य वयस्क हैं। एसपी सुनील कडासने ने कहा कि हम शवों की पहचान कर उन्हें उनके परिजनों को सौंपने की कार्रवाई कर रहे हैं। घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

बस 2020 में ली थी, यह नई है जिसके दस्तावेज पूरी तरह से ठीक हैंः बस मालिक

इस बीच बस के मालिक और ट्रेवल एजेंट का बयान सामने आया है। बस मालिक वीरेंद्र डारना ने कहा कि यह हमारे परिवार की बस है जिसे 2020 में ली थी। यह बस पूरी तरह से नई है जिसके दस्तावेज पूरी तरह से ठीक हैं। बस के चालक के पास भी अच्छा अनुभव है। चालक के अनुसार बस का टायर फटने से बस डिवाइडर पर चढ़ गई और अत्यंत ज्वलनशील पदार्थों ने आग पकड़ ली। हमारी सूची के मुताबिक बस में करीब 27 यात्री थे।

वहीं ट्रैवल एजेंट विनायक नागपुरे ने कहा कि मेरी वर्धा में पराग ट्रेवल नाम से एजेंसी है। कल मेरे यहां से वर्धा से बस गई थी जिसमें करीब 14 यात्री बैठे थे। मुझे रात में कॉल आई जिसके बाद मुझे इस दर्घटना का पता चला और मैं वर्धा पुलिस स्टेशन आया। मेरा 6-7 यात्रियों के परिवारजन से संपर्क हुआ है।

हादसे में घायल एक यात्री ने क्या कहा?

उधर, हादसे में घायल एक यात्री ने घटना की पूरी कहानी बयां की। उसने कहा कि मैं विदर्भ ट्रेवल की बस में बैठा था। हमारी गाड़ी समृद्धी पर दुर्घटना ग्रस्त हुई और गाड़ी पलटने के तुरंत बाद आग लग गई। हादसे में घायल हुए योगेश रामदास गवई ने कहा कि हम 3-4 लोग शीशा तोड़कर बाहर आए। हमारे बाहर आते ही गाड़ी में धमाका हो गया। फायर टीम घटना के 10-15 मिनट बाद आई और आग पर काबू पाया।

जिला कलेक्टर डॉ. एच.पी. तुम्मोड, बुलढाणा ने कहा कि अभी तक 25 लोगों की मृत्यु हो गई है। DNA जांच होने के बाद सभी शवों कों हम उनके परिजनों को सौंप देंगे।

Web Title: Buldhana bus acciden 26 killed bus owner statement came how did accident happen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे