बुलंदशहर में सब-इंस्पेक्टर आरज़ू पवार ने आत्महत्या की, खुदकुशी नोट में लिखा- 'ये मेरी करनी का फल है'

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 2, 2021 13:33 IST2021-01-02T13:32:35+5:302021-01-02T13:33:45+5:30

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अनूपशहर कोतवाली थाने में तैनात महिला पुलिस उप निरीक्षक ने जान दे दी। कमरे से पवार का लिखा एक पत्र भी बरामद हुआ है।

bulandshahr woman police sub inspector Arzoo Pawar hanged her life to death in wrote suicide note this is the result of my uttar pradesh | बुलंदशहर में सब-इंस्पेक्टर आरज़ू पवार ने आत्महत्या की, खुदकुशी नोट में लिखा- 'ये मेरी करनी का फल है'

घटनास्थल पर पहुंची फरेंसिक टीम ने नमूने लेकर जांच के लिए जमा किए। (file photo)

Highlights2015 में पुलिस बल में शामिल हुयी थीं। वह अनूप नगर पुलिस थाने में तैनात थीं।मकान मालिक ने दरवाजा चेक किया और खटखटाया।

बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अनूपशहर कोतवाली थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर आरज़ू पवार (30) ने शुक्रवार रात कथित तौर पर खुद को मार डाला।

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार के अनुसार एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें लिखा है कि ये मेरी करनी का फल है। उसने खुद को दोषी ठहराया है। शुक्रवार की रात किराये के अपने घर में कथित तौर पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। वह शामली जिले की रहने वाली थीं।

वह 2015 में पुलिस बल में शामिल हुयी थीं। सिंह ने बताया कि वह अनूप नगर पुलिस थाने में तैनात थीं। पुलिस ने उनके घर का दरवाजा तोड़ कर शव बरामद किया। वह एक किराए के मकान में अकेली रहती थीं। घटनास्थल पर पहुंची फरेंसिक टीम ने नमूने लेकर जांच के लिए जमा किए।

एसआई पवार के जवाब नहीं देने पर मकान मालिकों को शक हुआ। शुक्रवार रात को उनके द्वारा कई फोन कॉल किए गए। इसके बाद मकान मालिक ने दरवाजा चेक किया और खटखटाया। पुलिस से कहा कि दरवाजा अंदर से लॉक था और कोई जवाब नहीं दिया तो उन्होंने फोन किया।

महिला सब इंस्पेक्टर ने छोड़े आत्महत्या के नोट में किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की फोटोग्राफी कराई। करीब सात बजे ड्यूटी से लौटी थी, लेकिन रात करीब 9 बजे तक जब महिला दरोगा खाना खाने के लिए कमरे से बाहर नहीं निकली।

Web Title: bulandshahr woman police sub inspector Arzoo Pawar hanged her life to death in wrote suicide note this is the result of my uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे