बजट से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा : जावड़ेकर

By भाषा | Updated: February 1, 2021 20:15 IST2021-02-01T20:15:38+5:302021-02-01T20:15:38+5:30

Budget will boost employment: Javadekar | बजट से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा : जावड़ेकर

बजट से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा : जावड़ेकर

नयी दिल्ली, एक फरवरी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सोमवार को पेश केंद्रीय बजट को ‘आगे की सोच वाला’ करार दिया और कहा कि इससे रोजगार को खासा बढ़ावा मिलेगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में बजट पेश किए जाने के बाद जावड़ेकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी से दुनिया भर में अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित हुई हैं, लेकिन भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीतने के साथ समृद्धि की ओर आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने न सिर्फ कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीती है, बल्कि गरीबी के खिलाफ अपनी लड़ाई में भी वह समृद्धि की ओर आगे बढ़ रहा है।’’

पूंजीगत व्यय में भारी बजटीय वृद्धि को रेखांकित करते हुए मंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे में पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश एक बड़ी पहल है। इससे रोजगार को खासा बढ़ावा मिलेगा।

भाजपा नेता ने कहा कि बजट किसानों के साथ न्याय करेगा और इससे रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे तथा यह सभी के लिए फायदेमंद होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Budget will boost employment: Javadekar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे