Budget 2025: 'भारत के सपनों को पूरा करने वाला बजट', पीएम मोदी का बजट पेशी पर आया पहला रिएक्शन
By अंजली चौहान | Updated: February 1, 2025 15:25 IST2025-02-01T15:24:36+5:302025-02-01T15:25:41+5:30
Budget 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है, "आज का दिन भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है। यह हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। हमने कई क्षेत्रों के लिए दरवाजे खोले हैं।"

फाइल फोटो
Budget 2025: संसद में निर्मला सीतामरण के बजट पेश करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने बजट की खूबियां गिनवाते हुए, वित्त मंत्री की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह बजट जनता का है। राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बजट ने देश के युवाओं के लिए कई क्षेत्रों को खोला है और यह भारत को ‘विकसित भारत’ के रास्ते पर ले जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं पर केंद्रित है। यह हर भारतीय के सपनों को पूरा करता है। हमने युवाओं के लिए कई क्षेत्रों को खोला है। यह विकसित भारत के मिशन को आगे बढ़ाने वाला है, यह बजट एक फोर्स मल्टीप्लायर है।”
#WATCH | On Union Budget 2025, Prime Minister Narendra Modi says "This budget is a force multiplier. This budget will increase savings, investment, consumption and growth rapidly. I congratulate Finance Minister Nirmala Sitharaman and her entire team for this Janta Janardan's,… pic.twitter.com/gH2imZethW
— ANI (@ANI) February 1, 2025
देश के सुधारों के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि परमाणु ऊर्जा में निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करना ऐतिहासिक है, यह कदम देश के विकास में नागरिक परमाणु ऊर्जा का बड़ा योगदान सुनिश्चित करने में मदद करेगा। इस बजट में 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को कर-मुक्त कर दिया गया है। सभी आय वर्गों के लिए करों में कमी की गई है।
#WATCH | On Union Budget 2025, Prime Minister Narendra Modi says "Today is an important milestone in India's development journey. This is the budget of aspirations of 140 crore Indians. This is a budget that fulfils the dreams of every Indian. We have opened many sectors for the… pic.twitter.com/qvEVYlVzj8
— ANI (@ANI) February 1, 2025
This is a budget which fulfills the dreams of our people.
— BJP (@BJP4India) February 1, 2025
We have opened many sectors for the youth. Common citizens are going to drive the mission of Viksit Bharat.
This budget is a force multiplier. This budget will increase savings, investment, consumption and growth.
I…
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "इससे हमारे मध्यम वर्ग को बहुत लाभ होगा। इसी तरह, यह उन लोगों के लिए भी एक अवसर होगा जो हाल ही में कार्यबल में शामिल हुए हैं।"