Budget 2022: 1.5 लाख डाकघर कोर बैंकिंग सिस्टम से जुड़ेंगे, किसानों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाभदायक
By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 1, 2022 13:43 IST2022-02-01T13:42:02+5:302022-02-01T13:43:12+5:30
Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट पेश करते हुए कहा कि रिजर्व बैंक की ओर से 2022-23 से ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करके ‘डिजिटल रुपया’ पेश करने का प्रस्ताव है।

धन हस्तांतरण को सक्षम करने के लिए कोर बैंकिंग प्रणाली के तहत आएंगे।
Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है। देश भर में मौजूद 1.5 लाख से ज्यादा डाकघरों को कोर बैंकिंग से जोड़ा जाएगा। सभी मौजूदा डाकघर खाते तक ऑनलाइन पहुंच और वाणिज्यिक बैंकों और डाकघर बैंक के बीच धन हस्तांतरण को सक्षम करने के लिए कोर बैंकिंग प्रणाली के तहत आएंगे।
इससे लाखों-करोड़ों उपभोक्ता को फायदा होगा। इससे लोग अपने खातों का ऑनलाइन संचालन कर सकेंगे और पोस्ट ऑफिस खातों तथा अन्य बैंकों में पैसे का लेनदेन कर सकेंगे। सीतारमण ने कहा, ‘‘2022 में, देश के पूरे 100 फीसदी 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस बुनियादी बैंकिंग प्रणाली से जुड़ जाएंगे।
वित्तीय समावेश तथा नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एटीएम के जरिए खातों का संचालन संभव हो जाएगा तथा पोस्ट ऑफिस खातों और बैंक खातों के बीच कोष का आदान-प्रदान हो सकेगा।’’ उन्होंने कहा कि यह ग्रामीण इलाकों में विशेषकर किसानों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह लाभदायक होगा। पोस्ट ऑफिस इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के जरिए बचत खाता सेवाएं और भुगतान संबंधी बैंक सेवाएं प्रदान करते हैं।