CBDC जय हो! क्या शानदार घोषणा है, डिजिटल रुपया को लेकर पेटीएम संस्थापक ने कही ऐसी बात, स्नैपडील के सीईओ ने भी किया ट्वीट

By अनिल शर्मा | Updated: February 1, 2022 16:25 IST2022-02-01T16:19:45+5:302022-02-01T16:25:27+5:30

डिजिटल रुपया लाए जाने की घोषणा पर पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट किया, "सीबीडीसी (सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी) जय हो!...बजट 2022 की क्या शानदार घोषणा है।"

budget 2022 Paytm founder vijay shekhar sharma remark on rbi digital rupee announce | CBDC जय हो! क्या शानदार घोषणा है, डिजिटल रुपया को लेकर पेटीएम संस्थापक ने कही ऐसी बात, स्नैपडील के सीईओ ने भी किया ट्वीट

CBDC जय हो! क्या शानदार घोषणा है, डिजिटल रुपया को लेकर पेटीएम संस्थापक ने कही ऐसी बात, स्नैपडील के सीईओ ने भी किया ट्वीट

Highlightsडिजिटल रुपए कोआरबीआई 2022-23 से जारी करेगा वर्चुअल डिजिटल असेट्स की आय पर 30% की दर से टैक्स लगाने की घोषणा हुई हैवित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बजट से भारत को अगले 25 साल की बुनियाद मिलेगी

नई दिल्लीः वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का 10वां बजट पेश करते हुए कहा कि 2022-23 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया डिजिटल रुपया जारी करेगी। ब्लॉकचेन और अन्य तकनीकों का इस्तेमाल करके डिजिटल करेंसी शुरू की जाएगी। आरबीआई 2022-23 से इसे जारी करेगा।

इस घोषणा के बाद पेटीएम के संस्थापक और स्नैपडील के सीईओ ने सरकार की सराहना की और इसको महत्वपूर्ण कदम करार दिया। पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट किया, "सीबीडीसी (सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी) जय हो!...बजट 2022 की क्या शानदार घोषणा है।"  वहीं स्नैपडील के सीईओ कुणाल बहल ने इसका स्वागत करते हुए ट्वीट में लिखा कि यह काफी महत्वपूर्ण कदम है।

 बजट भाषण पढ़ते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था को बड़ी मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही केंद्रीय बजट 2022-23 में वर्चुअल डिजिटल असेट्स के ट्रांसफर से होने वाली आय पर 30% की दर से टैक्स लगाने की घोषणा हुई है। इसके अतिरिक्त एक सीमा से ऊपर डिजिटल असेट्स के हस्तांतरण पर 1% का टीडीएस लगेगा। वहीं, गिफ्ट के तौर पर मिले वर्चुअल डिजिटल असेट्स भी टैक्स के दायरे में आएंगे और प्राप्तकर्ता को टैक्स देना होगा। 

 सीतारमण ने कहा कि इस बजट से भारत को अगले 25 साल की बुनियाद मिलेगी। गले वित्त वर्ष में आर्थिक ग्रोथ 9.2% रहने की उम्मीद जताई गई है।

Web Title: budget 2022 Paytm founder vijay shekhar sharma remark on rbi digital rupee announce

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे