Budget 2022: कांग्रेस ने बजट को देश के वेतनधारी और मध्यम वर्ग के साथ धोखा करार दिया
By विशाल कुमार | Updated: February 1, 2022 13:07 IST2022-02-01T12:53:32+5:302022-02-01T13:07:40+5:30
कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि महामारी के समय में भारत का वेतनधारी और मध्यम वर्ग राहत की उम्मीद कर रहा था। उसे उम्मीद थी कि करों की दरों में कटौती होगी और महंगाई से राहत मिलेगी।

Budget 2022: कांग्रेस ने बजट को देश के वेतनधारी और मध्यम वर्ग के साथ धोखा करार दिया
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट को कांग्रेस ने देश के वेतन आधारित और मध्य वर्ग के साथ धोखा करार दिया है। इसके साथ ही पर्यावरण को लेकर सरकार की नीति की भी आलोचना की है।
कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि महामारी के समय में भारत का वेतनधारी और मध्यम वर्ग राहत की उम्मीद कर रहा था। उसे उम्मीद थी कि करों की दरों में कटौती होगी और महंगाई से राहत मिलेगी। लेकिन वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से प्रत्यक्ष कर दाताओं को निराश किया है। यह भारत के वेतनधारी और मध्यम वर्ग के साथ धोखा है।
India’s Salaried Class & Middle Class were hoping for relief in times of pandemic, all round pay cuts and back breaking inflation.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 1, 2022
FM & PM have again deeply disappointed them in Direct Tax measures.
This is a betrayal of India’s Salaries Class & Middle Class.#Budget2022
बता दें कि, आज वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करते हुए सीतारमण ने प्रत्यक्ष कर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि महामारी के दौरान आर्थिक संकट से जूझ रहा मध्यम वर्ग इसकी उम्मीद कर रहा था।
वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि एक तरफ बजट जलवायु को लेकर काम करने और पर्यावरण की रक्षा की बात करता है। दूसरी ओर, यह पारिस्थितिक रूप से विनाशकारी नदी-जोड़ने वाली परियोजनाओं को आगे बढ़ाता है। बयानबाजी अच्छी लगती है। लेकिन कार्रवाई ज्यादा मायने रखती है। उस मोर्चे पर, मोदी सरकार विनाशकारी रास्ते पर है।
On the one hand, the Budget talks of climate action and protecting the environment. On the other, it pushes ecologically disastrous river-linking projects. Rhetoric sounds nice. But actions matter more. On that front, the Modi govt is on a destructive path.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 1, 2022