Budget 2022: बॉक्सर विजेंदर सिंह ने ली चुटकी, बोले- मान लो बजट अच्छा, वर्ना बताने के लिए खर्च कर देंगे 2000 करोड़

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 1, 2022 08:01 PM2022-02-01T20:01:54+5:302022-02-01T20:08:46+5:30

ओलंपियन बॉक्सर और कांग्रेस के उभरते हुए नेता विजेंदर सिंह ने बजट 2022 पर भारी तंज कसते हुए ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियी दी है।

Budget 2022: Boxer Vijender Singh took a jibe, said by tweeting – suppose the budget is good, or else you will spend 2000 crores to tell | Budget 2022: बॉक्सर विजेंदर सिंह ने ली चुटकी, बोले- मान लो बजट अच्छा, वर्ना बताने के लिए खर्च कर देंगे 2000 करोड़

Budget 2022: बॉक्सर विजेंदर सिंह ने ली चुटकी, बोले- मान लो बजट अच्छा, वर्ना बताने के लिए खर्च कर देंगे 2000 करोड़

Highlightsराहुल गांधी समेत पूरे विपक्ष ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट 2022 को निराशाजनक बताया हैगृह मंत्री अमित शाह ने बजट को 'दूरदर्शी' और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'वोकल फॉर लोकल' कहा हैविजेंदर सिंह ने कहा है कि भाई चुपचाप मान लेना कि बजट अच्छा है, वरना 2000 करोड़ का विज्ञापन दे देंगे

दिल्ली:  देश का बजट 2022 आज संसद में पेश हुआ। जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने और सुनने को मिली।

राहुल गांधी समेत पूरे विपक्ष ने एक तरफ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट को निराशाजनक बताया तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने 'दूरदर्शी' और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'वोकल फॉर लोकल' कह कर बजट की प्रशंसा की।

एक तरफ तो पक्ष और विपक्ष के नेता नफे-नुकसान के आकंलन के हिसाब से पेश हुए बजट पर अपनी सधी हुई प्रतिक्रिया दी वहीं दूसरी तरफ एक प्रतिक्रिया ऐसी भी आयी है, जिसमें नफे-नुकसान की बात तो नहीं लेकिन व्यंग्य  का एहसास जरूर शामिल है।

जी हां, ओलंपियन बॉक्सर और कांग्रेस के उभरते हुए नेता विजेंदर सिंह ने ऐसी प्रतिक्रियी दी है, जिसमें बजट 2022 पर भारी तंज किया गया है।

विजेंदर सिंह ने बजट पेश होने के बाद ट्वीट करते हुए कहा, "भाई चुपचाप मान लेना कि बजट अच्छा है, वरना 2000 करोड़ विज्ञापन में ये बताने के लिए खर्च कर दिया जाएगा की बजट बहुत अच्छा है"

विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से पैनी बयानबाजी करने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह ने कुछ इसी तरह की टिप्पणी 28 जनवरी को वाराणसी में भी की थी।

सरकारी सुविधा और बजट में मोदी सरकार द्वारा की जा रही कटौती से संबंधित कांग्रेस की एक बुकलेट का लोकार्पण करते हुए विजेंदर सिंह ने आरोप लगाया था कि सरकार ने सैनिकों की डिसेबिलिटी पेंशन पर टैक्स, सीएसडी कैंटीन पर जीएसटी और अर्द्धसैनिक बलों के साथ सौतेला व्यवहार किया है।

उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के लिए प्रचार करते हुए वाराणसी पहुंचे विजेंदर सिंह ने कहा था कि भाजपा फौज को आगे करके जनता से चुनाव में वोट मांगती है और जैसे ही चुनाव खत्म होते हैं, वह सैनिकों से मुंह मोड़ लेती है। 

Web Title: Budget 2022: Boxer Vijender Singh took a jibe, said by tweeting – suppose the budget is good, or else you will spend 2000 crores to tell

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे