लाइव न्यूज़ :

Budget 2020: निर्मला सीतारमण ने दी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि, GST का रचनाकार बताया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 01, 2020 11:25 AM

Budget 2020: मोदी सरकार में वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली को जुलाई 2017 में जीएसटी लागू का श्रेय है। 

Open in App
ठळक मुद्देजीएसटी संग्रह लगातार तीसरे महीने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। घरेलू सौदों पर जीएसटी संग्रह में जनवरी 2019 की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट 2020-21 पेश कर रही हैं। बजट के शुरुआती भाषण में ही उन्होंने दिग्गज नेता अरुण जेटली को याद किया। मोदी सरकार में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जगह लेने वाली निर्मला सीतारमण ने कहा, मैं अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देती हूं, वे  जीएसटी के चीफ आर्किटेक्ट रहे हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का निधन पिछले साल हुआ था। मोदी सरकार में वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली को 2017 में जीएसटी लागू का श्रेय है। 

जीएसटी संग्रह लगातार तीसरे महीने एक लाख करोड़ से ऊपर

एक फरवरी 2020 को ही खबर आई कि टैक्स चोरी रोकने के लिए उठाए गए कदमों से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह लगातार तीसरे महीने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार,  जनवरी माह में जीएसटी संग्रह 1.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद यह दूसरा मौका है जब मासिक संग्रह 1.1 लाख करोड़ रुपये से ऊपर चला गया है। इससे पहले अप्रैल 2019 में जीएसटी सग्रह 1.13 लाख करोड़ रुपये था। 

राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय ने जनवरी महीने की शुरुआत में वरिष्ठ कर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करके राजस्व बढ़ाने के कदम उठाने के लिए कहा था। चालू वित्त वर्ष के शेष महीनों में जीएसटी संग्रह 1.1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, घरेलू सौदों पर जीएसटी संग्रह में जनवरी 2019 की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। 

हालांकि, आयात से प्राप्त एकीकृत जीएसटी में तीन प्रतिशत की गिरावट आयी है। यदि आयात से प्राप्त एकीकृत जीएसटी को जोड़ दिया जाये तो जनवरी 2020 के दौरान कुल राजस्व संग्रह में साल भर पहले की तुलना में आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बयान में कहा गया है, "इस बार जनवरी में कुल 1,10,828 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हुआ। इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) की वसूली 20,944 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 28,224 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 53,013 करोड़ रुपये और उपकर की वसूली 8,637 करोड़ रुपये रही। एकीकृत जीएसटी में 23,481 करोड़ रुपये आयात से वसूल हुए। 

इसी प्रकार 824 करोड़ रुपये आयातित माल पर उपकर से मिले।" आधिकारिक बयान के मुताबिक, जनवरी 2019 में जीएसटी संग्रह 1.02 लाख करोड़ रुपये रहा था। जनवरी अंत तक दिसंबर के लिए 83 लाख जीएसटीआर3बी रिटर्न दाखिल किये गये। सरकार ने आईजीएसटी से केंद्रीय जीएसटी का 24,730 करोड़ रुपये तथा राज्य जीएसटी का 18,199 करोड़ रुपये निपटाया। इस दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को निपटान के बाद सीजीएसटी से 45,674 करोड़ रुपये और एसजीएसटी से 46,433 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बचे महीनों के लिये प्रति माह 1.1 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह का लक्ष्य रखा है।

टॅग्स :अरुण जेटलीबजट २०२०-२१संसद बजट सत्रनिर्मला सीतारमणजीएसटीमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने एंकर अर्नब गोस्वामी को दिया इंटरव्यू, जानिए क्या कुछ कहा?

कारोबारIDBI Bank GST Notice: आईटीसी का लाभ लेने पर ब्याज और जुर्माने सहित 2.97 करोड़ रुपये की जीएसटी नोटिस, आईडीबीआई बैंक पर एक्शन

भारतLok Sabha Elections 2024: "अगर कांग्रेस उम्मीदवार हमारे पास आकर कहे, 'हम आपका समर्थन करते हैं', तो हमे उसे 'नहीं' कह देना चाहिए", राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता के भाजपा में शामिल होने पर कहा

भारतभारतीय वायुसेना को दूसरा C-295 परिवहन विमान मिला, कुल 56 ऐसे विमान होंगे बेड़े में शामिल

भारतNarendra Modi In Jamnagar: 'मैं देशवासियों को जगाना चाहता हूं, वो खतरे की तरफ ले जा रहे हैं', चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Polls Fourth Phase Voting 2024: आज 96 लोकसभा सीट, आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीट के लिए मतदान

भारतPM Narendra Modi Interview: भाजपा को जीत का इतना यकीन था तो राज ठाकरे को साथ क्यों लिया?, मनसे प्रमुख पर क्या बोले प्रधानमंत्री

भारतPM Narendra Modi Interview: विरोधी दल केवल आरक्षण के मुद्दे पर ही आपको क्यों घेर रहे हैं?, जानिए पीएम मोदी ने क्या दिया जवाब

भारतPM Narendra Modi Interview: 2019 में महाराष्ट्र में 41 सीटों पर जीते थे, 2024 में आपको क्या लग रहा है?

भारतLok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में 20% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, एडीआर की रिपोर्ट से हुआ खुलासा