Budget 2020: 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का जिक्र करते ही सदन में हंगामा, वित्तमंत्री ने कहा- लड़कियों के मां बनने की उम्र बढ़ाने का है प्लान
By रामदीप मिश्रा | Updated: February 1, 2020 13:12 IST2020-02-01T13:11:02+5:302020-02-01T13:12:41+5:30
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ट्रांसपोर्ट में 1.70 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। 24,000 किमी लंबी रेल लाइन को इलेक्ट्रिक बनाया जाएगा। तेजस ट्रेन की संख्या को बढ़ाया जाएगा, जो कि टूरिस्ट डेस्टिनेशन तक जाएगी। मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन के काम में तेजी लाई जाएगी।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
Budget 2020 (बजट 2020) को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (एक फरवरी) को लोकसभा में पेश किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए। हालांकि जिस समय उन्होंने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' की बात शुरू की वैसे ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। सरकार ने दावा किया कि इस योजना को काफी समर्थन मिला है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना के जरिए बाल अनुपात में बड़ा अंतर देखने को मिला है। 10 करोड़ परिवारों को न्यूट्रिशन की जानकारी दी जाएगी। हमारी सरकार लड़कियों के मां बनने की उम्र बढ़ाने को लेकर भी चर्चा कर रही है। इसके लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जो छह महीने में इस मुद्दे पर रिपोर्ट तैयार करेगी।
इसके अलावा वित्तमंत्री ने कहा कि ट्रांसपोर्ट में 1.70 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। 24,000 किमी लंबी रेल लाइन को इलेक्ट्रिक बनाया जाएगा। तेजस ट्रेन की संख्या को बढ़ाया जाएगा, जो कि टूरिस्ट डेस्टिनेशन तक जाएगी। मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन के काम में तेजी लाई जाएगी।
वित्तमंत्री ने इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ क्लचर बनाने का प्रस्ताव है। देश में कुछ आइकॉनिक म्यूज़ियम बनाए जाएंगे, जिसमें राखीघड़ी (हरियाणा), हस्तिनापुर (उत्तर प्रदेश), शिवसागर (असम), धोलावीरा (गुजरात) और आदिचनल्लूर गांव (तमिलनाडु) शामिल है। साथ ही साथ मोदी सरकार आने वाले दिनों में देशभर में डाटा सेंटर पार्क बनाने जा रही है। ये सेंटर पूरे देश में खोले जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारतनेट (BharatNet) से एक लाख ग्राम पंचायत को जोड़ा जाएगा।
बता दें कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद भवन में हल्दी जैसे पीले रंग की साड़ी में नजर आईं। वह चटख लाल रंग के बस्ते में बजट दस्तावेज लेकर लोकसभा पहुंचीं। उन्होंने आमजन के सामने सरकार के बजट का खाका रखा और बताया कि इस बजट का लक्ष्य लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना, कारोबार मजबूत करना और अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति/जनजाति की सभी महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करना है।