Budget 2020: जानें बजट में 'बहीखाता' की परंपरा कब और कैसे आई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 1, 2020 12:04 IST2020-02-01T10:52:00+5:302020-02-01T12:04:54+5:30

Budget 2020: पिछली बार की तरह निर्मला सीतारमण बजट 2020 बहीखाते में पेश करेंगी.

Budget 2020: Bahi khata is back as FM Nirmala Sitharaman | Budget 2020: जानें बजट में 'बहीखाता' की परंपरा कब और कैसे आई

फोटो सोर्स (पीआईबी)

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बहीखाते से आम लोगों को टैक्स में राहत में उम्मीद हैं.मोदी सरकार इस बार टैक्स स्लैब में बदलाव कर सकती है, 10 फीसदी टैक्स दर को फिर से लागू किया जा सकता है.

बजट 2020 में भी बहीखाता की परंपरा बरकरार रहेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2020-21 का बजट भी बहीखाते में पेश करेंगी। पहली बार बहीखाते का उपयोग निर्मला सीतारमण ने किया था। मोदी सरकार 2.0 में बजट पेश करने वाली देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनीं निर्मला सीतारमण ने बजट 2019-2020 में बहीखाता का प्रयोग किया था।

जानें बीफ्रकेस की जगह बहीखाता कैसे आया

अपना पहला बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि उन्होंने दशकों से चली परंपरा को तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा, मुझसे पहले के वित्त मंत्री ब्रीफकेस में बजट के दस्तावेज लेकर संसद पहुंचते थे लेकिन ब्रीफकेस का भारतीय परंपरा से का कोई गहरा नाता नहीं है। सीतारमण ने कहा, ब्रीफकेस कोई भारतीय परंपरा न होने की वजह से वह लाल कपड़े के बहीखाते में बजट की कॉपियां लेकर संसद पहुंचीं।

इसके अलावा बहीखाता उपयोग करने की वजह पिछले साल मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने भी बताई थी।  कृष्णमूर्ति के अनुसार, ये भारतीय परंपरा है और ये पश्चिमी विचारों की गुलामी से निकलने का प्रतीक है। ये बजट नहीं, बहीखाता है।

Web Title: Budget 2020: Bahi khata is back as FM Nirmala Sitharaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे