नागपुर में बौद्ध भिक्षुणी की हत्या, एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 29, 2021 22:54 IST2021-08-29T22:54:58+5:302021-08-29T22:54:58+5:30

Buddhist nun murdered in Nagpur, one arrested | नागपुर में बौद्ध भिक्षुणी की हत्या, एक गिरफ्तार

नागपुर में बौद्ध भिक्षुणी की हत्या, एक गिरफ्तार

नागपुर के पिपला डाक बंगला में रविवार को कथित तौर पर एक पुरुष बौद्ध भिक्षु ने एक महिला भिक्षुणी की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना शिवली बोधि भिक्खु निवारा में हुई और मृतका की पहचान सामनेरी बुद्धा प्रिया उर्फ कुसुम सुनील चव्हाण (45) के रूप में की गई है जो यहां जरीपटका के इंदिरा नगर की निवासी थी। खापरखेड़ा पुलिस थाने के उप निरीक्षक सूर्यप्रकाश मिश्रा ने कहा, “हमने भदन्त धम्मानन्द थेरो उर्फ रामदास झीनूजी मेश्राम (58) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। रविवार को उन दोनों के बीच किसी मुद्दे पर झगड़ा हुआ जिसके दौरान मेश्राम ने कथित तौर पर उसके सिर पर हथौड़े से वार किया और गला काट दिया। हत्या के कारण की जांच की जा रही है।” पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मेश्राम ने आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन जिस हुक से उसने खुद को लटकाने का प्रयास किया वह टूट गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Buddhist nun murdered in Nagpur, one arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Suryaprakash Mishra