मायावती के पैतृक गांव बादलपुर में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन

By भाषा | Updated: October 21, 2021 23:56 IST2021-10-21T23:56:15+5:302021-10-21T23:56:15+5:30

BSP worker's conference in Mayawati's native village Badalpur | मायावती के पैतृक गांव बादलपुर में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन

मायावती के पैतृक गांव बादलपुर में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन

ग्रेटर नोएडा (उत्तरप्रदेश), 21 अक्टूबर उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (बसपा)ने राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी प्रमुख मायावती के पैतृक गांव बादलपुर में बृहस्पतिवार को कार्यकर्ता सम्मेलन किया। इस सम्मेलन में किसान नेता मनवीर भाटी को दादरी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया गया। इसकी घोषणा बसपा के पश्चिमी उत्तरप्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राइन ने की।

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पश्चिमी उत्तरप्रदेश के पार्टी प्रभारी ने कहा कि बसपा शासन में मुख्यमंत्री रहते हुए मायावती ने 8.50 लाख लोगों को नौकरियां दी थी। बसपा शासनकाल में कानून व्यवस्था चाक चौबंद थी और हर वर्ग खुशहाल था जबकि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद जनता के साथ धोखा किया गया है।

राइन ने सपा पर युवाओं व मुसलमानों को धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में बसपा की सरकार बनेगी। इस सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा कई पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSP worker's conference in Mayawati's native village Badalpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे