CAA का समर्थन करने वाले बीएसपी विधायक पर गिरी गाज, मायावती ने किया पार्टी से निलंबित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 29, 2019 12:00 PM2019-12-29T12:00:32+5:302019-12-29T12:06:27+5:30

मध्य प्रदेश के पथेरिया से बहुजन समाज पार्टी के विधायक रमाबाई परिहार ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया था।

BSP MLA who supporting CAA has been uspended from party, says Mayawati | CAA का समर्थन करने वाले बीएसपी विधायक पर गिरी गाज, मायावती ने किया पार्टी से निलंबित

CAA का समर्थन करने वाले बीएसपी विधायक पर गिरी गाज, मायावती ने किया पार्टी से निलंबित

Highlightsबसपा सुप्रीम मायावती ने रविवार को ट्वीट करके बताया कि विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।रमाबाई परिहार पर पहले भी अनुशासनहीनता के आरोप लगते रहे हैं।

मध्य प्रदेश के पथेरिया से बहुजन समाज पार्टी के विधायक रमाबाई परिहार को नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करना महंगा पड़ गया। बसपा सुप्रीम मायावती ने रविवार को ट्वीट करके बताया कि विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।

मायावती ने लिखा, 'BSP अनुशासित पार्टी है व इसे तोड़ने पर पार्टी के MP/MLA आदि के विरुद्ध भी तुरन्त कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में MP में पथेरिया से BSP MLA रमाबाई परिहार द्वारा CAA का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलम्बित कर दिया है। उनपर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है।'

एक अन्य ट्वीट में मायावती ने लिखा, 'BSP ने सबसे पहले इसे विभाजनकारी व असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया, संसद में भी इसके विरूद्ध वोट दिया तथा इसकी वापसी को भी लेकर मा राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। फिर भी विधायक परिहार ने CAA का समर्थन किया। पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतवानी दी गई थी।'


 

Web Title: BSP MLA who supporting CAA has been uspended from party, says Mayawati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे