बोलीं मायावती, न कांग्रेस से मानी हार और न बीजेपी से मानने वाली

By IANS | Updated: February 11, 2018 00:21 IST2018-02-11T00:21:29+5:302018-02-11T00:21:55+5:30

मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की लगभग 22 करोड़ जनता, गुजरात की तरह ही बीजेपी को सबक सिखाने का मन बनाए हुई लगती है। सच तो सह है कि गुजरात की जनता ने बीजेपी को नकार दिया है।

bsp chief mayawati attacks on congress and bjp government | बोलीं मायावती, न कांग्रेस से मानी हार और न बीजेपी से मानने वाली

बोलीं मायावती, न कांग्रेस से मानी हार और न बीजेपी से मानने वाली

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार (10 फरवरी) को कहा कि उनकी पार्टी किसी भी दशा में न तो पहले कांग्रेस से हार मानी है और न ही वर्तमान में बीजेपी के साम, दाम, दंड, भेद व अन्य हथकंडों से हार मानने वाली है। पार्टी के राज्य कार्यालय में आयोजित बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के लगभग चार साल व इसी पार्टी के उत्तर प्रदेश में सत्ता में आए लगभग एक वर्ष होने जा रहा है, इसलिए देश और प्रदेश दोनों में हालात बेहतर होने के बजाय बदतर ही होते चले जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'जनता इनकी असलियत समझ चुकी है, इसलिए अब और ज्यादा भ्रमित होकर बीजेपी के फरेब में आने को तैयार नहीं लगती। प्रधानमंत्री मोदी की बार-बार की भावुकता व उत्तर प्रदेश सरकार की भगवाकरण की राजनीति से प्रदेश की आम जनता का पेट नहीं भर पा रहा है और न ही यहां के लोगों की गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी व महंगाई कम होकर उन्हें थोड़ा राहत ही दे पा रही है। लिहाजा आमजनता के पास वोटबंदी का जो जबर्दस्त लोकतांत्रिक हथियार है, उसे वह बीजेपी के खिलाफ इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।'

मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की लगभग 22 करोड़ जनता, गुजरात की तरह ही बीजेपी को सबक सिखाने का मन बनाए हुई लगती है। सच तो सह है कि गुजरात की जनता ने बीजेपी को नकार दिया है। मोदी और अमित शाह ने काफी तिकड़म कर किसी तरह फिर से सत्ता तो दिला दी, लेकिन 150 सीटें दिलाने का उनका दंभ धरा रह गया। उनकी पार्टी 100 सीटें भी नहीं जीत पाई। जब मोदी के अपने ही राज्य में पार्टी का जनाधार खिसक गया, तब और जगह क्या होगा, अनुमान लगाया जा सकता है।

बसपा प्रमुख ने कहा कि देश की जनता खासकर नोटबंदी और नए कर कानून जीएसटी के आर्थिक जख्मों से कराह रही है, फिर भी बीजेपी की केंद्र व राज्यों की सरकारें अनगिनत हवा-हवाई दावों से उनके जख्मों पर नमक छिड़कने से बाज नहीं आ रही है। 

मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियां शिक्षित बेरोजगारों को उनकी क्षमता व डिग्री के अनुसार नौकरी मुहैया कराने के बजाय उन्हें चाय व पकौड़ा बेचने के लिए मजबूर करना चाहती है। क्या ऐसे ही भारत आगे बढ़ेगा व आयुष्मान होगा?

बसपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी किसी भी दशा में न तो पहले कांग्रेस से हार मानी है और न ही वर्तमान में बीजेपी के हथकंडों से हार मानने वाली है। इसने अपने संघर्ष व त्याग से परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के कारवां को हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया है, ताकि भारत उनके सपनों का असली समतामूलक राष्ट्र बन सके। विडंबना यह है कि बीजेपी सरकार बाबा साहेब के बनाए संविधान को ही बदलने की बात करने लगी है। इनका इरादा ठीक नहीं है।

Web Title: bsp chief mayawati attacks on congress and bjp government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे