BSNL ने नवंबर के वेतन, आपूर्तिकर्ताओं का 1,700 करोड़ रुपये का किया भुगतान

By भाषा | Published: December 30, 2019 04:56 PM2019-12-30T16:56:45+5:302019-12-30T16:56:45+5:30

कंपनी ने अपने कर्मचारियों का नवंबर महीने का वेतन भी दे दिया है। पुरवार ने कहा, ‘‘बीएसएनएल के वेंडरों और ठेकेदारों को 1,700 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।’’ उन्होंने कहा कि उनके उपक्रम पर कुल मिलाकर कर्जदाताओं के 10,000 करोड़ रुपये बकाया हैं।

BSNL paid Rs 1,700 crore for November salary, suppliers | BSNL ने नवंबर के वेतन, आपूर्तिकर्ताओं का 1,700 करोड़ रुपये का किया भुगतान

BSNL ने नवंबर के वेतन, आपूर्तिकर्ताओं का 1,700 करोड़ रुपये का किया भुगतान

Highlightsकंपनी ने अपने कर्मचारियों का नवंबर महीने का वेतन भी दे दिया है‘बीएसएनएल के वेंडरों और ठेकेदारों को 1,700 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया

सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पी के पुरवार ने सोमवार को कहा कि कंपनी ने विभिन्न सामानों की आपूर्ति करने वालों (वेंडर) तथा ठेकेदारों के 1,700 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान कर दिया है।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों का नवंबर महीने का वेतन भी दे दिया है। पुरवार ने कहा, ‘‘बीएसएनएल के वेंडरों और ठेकेदारों को 1,700 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है।’’ उन्होंने कहा कि उनके उपक्रम पर कुल मिलाकर कर्जदाताओं के 10,000 करोड़ रुपये बकाया हैं।

पुरवार ने कहा, ‘‘कर्मचारियों के नवंबर महीने का वेतन भी जारी कर दिया गया है।’’ कंपनी का मासिक वेतन खर्च करीब 800 करोड़ रुपये बनता है। इस साल अक्टूबर में सरकार ने बीएसएनएल और एमटीएनएल को पटरी पर लाने के लिये 69,000 करोड़ रुपये के पुनरूद्धार पैकेज को मंजूरी दे दी।

इसमें घाटे में चल रही दो कंपनियों का विलय, उनकी संपत्ति को भुनाना तथा कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना देना ताकि इकाई दो साल में लाभ में आ जाये। दोनों कंपनियों ने वीआरएस योजना शुरू की और उसके लगभग 92 हजार कर्मचारियों ने यह विकल्प चुना।

इससे कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनियों के वेतन मद में 8,800 करोड़ रुपये की बचत का अनुमान है। बीएसएनएल और एमटीएनएल अगले तीन साल में 37,500 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को बाजार पर चढ़ाएगी। 

Web Title: BSNL paid Rs 1,700 crore for November salary, suppliers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे