बीएसएफ ने अनजाने में सीमा पार करने वाले छह युवकों को पाकिस्तान को सौंपा

By भाषा | Updated: January 9, 2021 20:28 IST2021-01-09T20:28:35+5:302021-01-09T20:28:35+5:30

BSF unknowingly handed over six border crossing youths to Pakistan | बीएसएफ ने अनजाने में सीमा पार करने वाले छह युवकों को पाकिस्तान को सौंपा

बीएसएफ ने अनजाने में सीमा पार करने वाले छह युवकों को पाकिस्तान को सौंपा

अटारी, नौ जनवरी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को छह पाकिस्तानी युवकों को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया जो पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ‘‘अनजाने में’’ भारतीय क्षेत्र में घुस आए थे।

बीएसएफ ने कहा कि घटना को लेकर पाकिस्तान रेंजर्स से विरोध दर्ज कराया गया और युवकों को शाम साढ़े पांच बजे वापस भेज दिया गया।

बीएसएफ के गश्ती दल ने शुक्रवार की शाम पांच बजे अमृतसर के पुल मोरान सीमा चौकी के नजदीक खैबर-पतख्तूनख्वा के रहने वाले 14 से 25 वर्ष के आयु वाले इन छह युवकों को पकड़ा था।

बल ने बयान में बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान यह पता चला कि वे अनजाने में भारतीय क्षेत्र में चले आए थे। उनसे कुछ भी आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं हुई।’’

सीमा सुरक्षा बल ने कहा कि युवक ‘‘अनजाने में सीमा पार कर चले आए थे’’, इसलिए ‘‘मानवीय आधार’’ पर उन्हें पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंपने का निर्णय किया गया।

इससे पहले सीमा सुरक्षा बल, स्थानीय पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने युवकों से पूछताछ की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSF unknowingly handed over six border crossing youths to Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे