बीएसएफ ने राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर 56 किग्रा हेरोइन जब्त की
By भाषा | Updated: June 3, 2021 15:33 IST2021-06-03T15:33:07+5:302021-06-03T15:33:07+5:30

बीएसएफ ने राजस्थान में भारत-पाक सीमा पर 56 किग्रा हेरोइन जब्त की
नयी दिल्ली/बीकानेर, तीन जून सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सरहद पर कम से कम 56 किलोग्राम हेराइन बरामद की है जो सीमा पर मिले नशीले पदार्थ का अब तक सबसे बड़ा जखीरा है। बल ने नशीला पदार्थ तस्करी की पाकिस्तानी तस्करों की कथित कोशिश को नाकाम कर दिया।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह घटना दो-तीन जून की मध्यरात्रि को हुई जब जवानों ने सीमा पर कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी। बीएसएफ के एक संतरी ने गोली चलाई जिसके चलते तस्करों को भागना पड़ा।’’
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सीमावर्ती राज्य के रेगिस्तानी क्षेत्र में बीकानेर सेक्टर के बुंदली में हुई।
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान 56.63 किलोग्राम वजन के संदिग्ध हेरोइन के 54 पैकेट बरामद किए।
उन्होंने बताया कि राजस्थान सेक्टर में तस्करी विरोधी अभियान के दौरान नशीले पदार्थ की यह सबसे बड़ी बरामदगी है।
बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र राठौड़ ने बताया कि नशीले पदार्थ की तस्करी ‘पीवीसी’ पाइपों के जरिए की जा रही थी।
प्रवक्ता ने बताया कि बल ने ‘‘भारत में प्रतिबंधित पदार्थ लाने की पाकिस्तानी तस्करों की कोशिशों को नाकाम कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।