मिजोरम: म्यांमार सीमा से 5 किमी दूर आइजोल में भारी मात्रा में हथियार बरामद, BSF को मिली बड़ी सफलता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 26, 2019 11:42 IST2019-12-26T11:42:25+5:302019-12-26T11:42:25+5:30

बीएसएफ ने बताया कि हथियार पश्चिमी म्यांमार के रखाइन राज्य के एक विद्रोही समूह अराकान लिबरेशन आर्मी द्वारा रखे गए थे।

BSF recovers huge cache of arms in Mizoram | मिजोरम: म्यांमार सीमा से 5 किमी दूर आइजोल में भारी मात्रा में हथियार बरामद, BSF को मिली बड़ी सफलता

एएफपी फोटो

Highlightsपिछले साल असम राइफल्स ने 33 एके-47 राइफलें और 809 राउंड गोली जब्त की थी। पुलिस और खुफिया अधिकारियों के अनुसार, हथियारों की तस्करी बांग्लादेश से की जा रही थी।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने म्यांमार की सीमा के पास मिजोरम की राजधानी आइजोल में एक घर से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को आइजोल के अंदरूनी इलाके में नियमित गश्त के दौरान एक घर से हथियार बरामद किए गए। बरामद हथियारों में छह एम -16 राइफल, तीन एके -47, एक एसएलआर और एक जी-3 राइफल शामिल हैं। इसके अलावा एक पिस्तौल, दो माइंस और एक अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर भी मिला।  बीएसएफ के जवानों ने घर से 1.91 लाख रुपये नकद भी बरामद किए। जिस जगह से हथियार मिले हैं वह अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग पांच किलोमीटर दूर है।

हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएफ ने बताया कि हथियार पश्चिमी म्यांमार के रखाइन राज्य के एक विद्रोही समूह अराकान लिबरेशन आर्मी द्वारा रखे गए थे। यह विद्रोही समूह फिलहाल म्यांमार सरकार के साथ युद्धविराम समझौते में हैं। विद्रोही रखाइन राज्य में स्वायत्तता की मांग कर रहे है। इससे पहले आइजोल के बाहरी इलाके पिछले साल असम राइफल्स ने 33 एके-47 राइफलें और 809 राउंड गोली जब्त की थी। पुलिस और खुफिया अधिकारियों के अनुसार, हथियारों की तस्करी बांग्लादेश से की जा रही थी। पूर्वोत्तर के चार राज्य त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम और असम बांग्लादेश के साथ 1,880 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं, जबकि मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में म्यांमार के साथ 1,640 किलोमीटर की सीमा है।

Web Title: BSF recovers huge cache of arms in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे