बीएसएफ ने जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में पाकिस्तानी घुसपैठिये को ढेर किया

By भाषा | Updated: November 23, 2020 23:15 IST2020-11-23T23:15:52+5:302020-11-23T23:15:52+5:30

BSF piles Pakistani intruder in Samba district of Jammu and Kashmir | बीएसएफ ने जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में पाकिस्तानी घुसपैठिये को ढेर किया

बीएसएफ ने जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में पाकिस्तानी घुसपैठिये को ढेर किया

जम्मू, 23 नवंबर जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में सोमवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया।

अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिये का शव सीमा पर पड़ा है।

उन्होंने कहा कि चेक फकीरा अग्रिम सीमा चौकी पर बीएसएफ कर्मियों को एक व्यक्ति की संदिग्ध हरकत का पता चला जो पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिये को चेतावनी दी गई, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया और आखिरकार वह मारा गया।

यह घटना ऐसे समय हुई है जब एक दिन पहले ही बीएसएफ ने 150 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया था। संदेह है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी हाल ही में पाकिस्तान से इसी सुरंग से आए थे।

ये चारों आतंकवादी बृहस्पतिवार को जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर बान टोल प्लाजा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मार गए थे। चारों एक ट्रक से कश्मीर जा रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSF piles Pakistani intruder in Samba district of Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे