BSF-पाक रेंजर्स की मीटिंग खत्म: सीजफायर बहाल करने पर दोनों देश हुए सहमत

By स्वाति सिंह | Updated: June 4, 2018 19:27 IST2018-06-04T19:17:06+5:302018-06-04T19:27:01+5:30

बैठक में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर पर बीएसएफ ने नाराजगी जताई।इस बैठक में दोनों तरफ सीमावर्ती इलाके के ग्रामीणों इलाकों में सीजफायर मुक्त वातावरण बनाने की सहमती दी है। 

bsf-pak-rangers-over-sector-commander-level-flag-meeting-in-jammu-kashmir | BSF-पाक रेंजर्स की मीटिंग खत्म: सीजफायर बहाल करने पर दोनों देश हुए सहमत

BSF-पाक रेंजर्स की मीटिंग खत्म: सीजफायर बहाल करने पर दोनों देश हुए सहमत

जम्मू, 4 जून: जम्मू-कश्मीर लगातार चल रहे सीजफायर के उल्लंघन के बाद सोमवार को पाकिस्तान ने साथ सेक्टर कमांडर लेवल की बैठक की। बैठक में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर पर बीएसएफ ने नाराजगी जताई।इस बैठक में दोनों तरफ सीमावर्ती इलाके के ग्रामीणों इलाकों में सीजफायर मुक्त वातावरण बनाने की सहमती दी है। 


पाकिस्तान रेजर्स के अनुरोध पर भारत इस बैठक के लिए राजी हुआ था। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच यह बैठक आज शाम 5 बजे हुई। बात दें कि इससे पहले 2003 के सीजफायर समझौते होने के चार दिन बाद ही पाकिस्तान ने फिर से उल्लंघनकिया था। गोलाबारी में बीएसएफ के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर समेत दो जवान शहीद हो गए। 

बीते कुछ दिन पहले ही पुलवामा में आतंकियों ने 42 राष्ट्रीय राइफल्स के आर्मी कैंप पर ग्रेनेड अटैक किया था। जबकि एएनआई ने एक पुलवामा का वी‌डियो जारी किया है। इसमें दावा किया जा रहा है कि आतंकी घटना में शामिल लोगों जब सुरक्षा बल की गाड़ी  लेकर जा रही ‌थी तो स्‍थानीय लोगों ने उन गाड़ियों पर पत्‍थरबाजी की। इतना ही नहीं, हाल ही में जम्मु कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के कार्यकर्ताओं के संबोधन के दौरान श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ था। जबकि पुलवामा में ही नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता अब्दुल रशीद के घर को आतंकियों ने निशाना बनायाा था।

Web Title: bsf-pak-rangers-over-sector-commander-level-flag-meeting-in-jammu-kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे