बीएसएफ ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मारा गिराया

By भाषा | Updated: December 13, 2021 12:01 IST2021-12-13T12:01:54+5:302021-12-13T12:01:54+5:30

BSF gunned down Pakistani infiltrator along the International Border in Jammu | बीएसएफ ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मारा गिराया

बीएसएफ ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मारा गिराया

जम्मू, 13 दिसंबर जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने एक पाकिस्तानी महिला घुसपैठिए को मारा गिराया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उप महानिरीक्षक एस पी एस संधू ने बताया कि सतर्क सैनिकों ने रविवार रात आर एस पुरा सेक्टर में घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ, जम्मू के जन संपर्क अधिकारी संधू ने कहा, ‘‘ बीएसएस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठिए को कई बार सीमा पार नहीं करने के लिए आगाह किया लेकिन घुसपैठ कर रही महिला सीमा पर लगे बाड़ की तरफ तेजी से दौड़ती रही।’’

उन्होंने बताया कि इसके बाद बीएसएस के जवानों ने गोलियां चलाई और घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा के भीतर बीएसएफ की बाड़ के समीप मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSF gunned down Pakistani infiltrator along the International Border in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे