...जब सिस्टम से हारकर फूट-फूटकर रोया BSF जवान, बोला-अब केवल बॉर्डर पर शहीद होने का बचा ऑप्शन

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 22, 2018 16:55 IST2018-02-22T16:45:49+5:302018-02-22T16:55:26+5:30

बीएसएफ में नाम नायब सूबेदार के पद पर तैनात जवान का नाम जगवीर सिंह है और वह इंचौली के जलालपुर गांव का रहने वाला है। जगवीर कारगिल युद्ध के लिए मेडल भी हासिल कर चुके हैं।

bsf constable was weeping due to land occupied by Land mafia in meerut | ...जब सिस्टम से हारकर फूट-फूटकर रोया BSF जवान, बोला-अब केवल बॉर्डर पर शहीद होने का बचा ऑप्शन

...जब सिस्टम से हारकर फूट-फूटकर रोया BSF जवान, बोला-अब केवल बॉर्डर पर शहीद होने का बचा ऑप्शन

लखनऊ, 22 फरवरीः उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार को पुलिस अधीक्षक (एसी) कार्यलय के बाहर एक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का जवान फूट-फूटकर रोने लगा। उसका आरोप है कि भूमाफियाओं ने उसकी जमान का कब्जा कर लिया, जिसके बाद उसने पुलिस प्रशासन से लेकर हर जगह चक्करल काटे लेकिन किसी ने नहीं सुनी।

बीएसएफ में नाम नायब सूबेदार के पद पर तैनात जवान का नाम जगवीर सिंह है और वह इंचौली के जलालपुर गांव का रहने वाला है। जगवीर कारगिल युद्ध के लिए मेडल भी हासिल कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें-पाक में 300 से ज्यादा आतंकवादी LOC से घुसने को तैयार, भारत ने बनाया मारने का प्लान  

उसने रो-रोकर मीडियाकर्मियों को बताया कि वह अभी छुट्टी लेकर आया और जब यहां पहुंचा तो उसने देखा कि भूमाफिओं ने जमीन पर कब्जा कर लिया। इसकी शिकायत उसने तहसील से लेकर पुलिस प्रशासन तक की, लेकिन किसी ने नहीं।

फूट-फूटकर रो रहे जगवीर ने कहा, 'मैं पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात हूं, आज तक नहीं रोया, लेकिन मैं अब सिस्टम से हार चुका हूं, मेरी कोई सुनने वाला नहीं। मेरे पास केवल शहीद होने का विकल्प बचा है।'

ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल: बीएसएफ ने बड़ी मात्रा में जब्त किए 500 और 2000 रुपये के नकली नोट

उसने कहा, 'मैंने  विजया बैंक से 10 लाख रुपए लोन लेकर सात लाख रुपए की जमीन खरीदी है और भूमाफियाओं ने बीच खेत में कब्जा कर लिया। अब मैं एसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह करना चाहता हूं क्योंकि पूरी तरह से हार चुका हूं।'

Web Title: bsf constable was weeping due to land occupied by Land mafia in meerut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे